सरकारी योजना का मिलेगा लाभ: विकसित भारत संकल्प यात्रा में 6.60 लाख लोगों का सहभाग

केंद्र सरकार की विविध महत्वाकांक्षी योजनाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-28 08:17 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र सरकार की विविध महत्वाकांक्षी योजनाएं नागरिकों तक पहुंचाने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई। विभाग में 6 लाख 60 हजार नागरिकों ने सहभाग दर्ज किया। 1 लाख से अधिक नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। विभाग के सभी जिलों में 26 जनवरी तक संकल्प यात्रा चलाई जाएगी। इस योजना के माध्यम से व्यक्तिगत याेजनाओं का लाभार्थियों से लाभ उठाने का आह्वान प्रभारी विभागीय आयुक्त डॉ. माधवी खोड़े ने किया।

विभाग के 1768 ग्रापं में पहुंची यात्रा

सरकार के विविध विभागों के समन्वय से राज्यभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। नागपुर विभाग के 3 हजार 616 ग्राम पंचायतों में से 1 हजार 768 ग्राम पंचायतों में पहुंच चुकी है। इस दरमियान 3 लाख, 48 हजार 715 पुरुष और 3 लाख 8 हजार 870 महिला व विविध क्षेत्र के 2 हजार 400 मान्यवरों ने कुल मिलाकर 6 लाख 60 हजार 5 नागरिकों ने सहभाग दर्ज किया। विभाग में 30 संकल्प रथों के माध्यम से हिंदी, मराठी भाषा में लघु फिल्म, सूचना पत्रक, पुस्तिका व स्टैंडी का उपयोग कर प्रचार, प्रसार किया जा रहा है। संकल्प यात्रा के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के साथ संवाद, जमीन के रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन आदि लाभ किसानों को दिए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News