वीएनआईटी के विद्यार्थियों को संयुक्त राष्ट्र की फेलोशिप

  • विद्यार्थियों को संयुक्त राष्ट्र की फेलोशिप
  • वीएनआईटी के विद्यार्थियों को मिली फेलोशिप

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-01 11:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के बजाज नगर स्थित विश्वेश्वरय्या राष्ट्रीय प्रौद्याेगिकी संस्थान (वीएनआईटी) के विद्यार्थियों के समूह को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिष्ठित मिलेनियम फेलोशिप क्लास के लिए चुना गया है। विद्यार्थियों के ‘जीरो वेस्ट इंस्टीट्यूशन’ प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए यूनाइटेड नेशन्स मिलेनियम कैंपस नेटवर्क (यूएन एमसीएन) ने विद्यार्थियों का चयन किया है। इस फेलोशिप के लिए 119 देशों के 3000 विश्वविद्यालयों और 44000 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 260 विश्वविद्यालयों की 4000 चयनित विद्यार्थियों की मेजबानी के लिए चयन हुआ है।

तैयार की योजना : इस जीरो वेस्ट प्रोजेक्ट के तहत कचरा उत्पादन और री-साइकिलिंग पर जोर दिया जाता है। वीएनआईटी के विद्यार्थियों ने इसी कचरे के योग्य प्रबंधन के लिए योजना तैयार की है। इसे विविध स्कूलों, कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं द्वारा अपनाने से पर्यावरण संवर्धन में सफलता हासिल की जा सकती है।

Tags:    

Similar News