वुमन भास्कर क्लब: अनोखा एहसास - चॉकलेटी ड्रेस में रैम्प पर बच्चे और महिलाएं, जमकर बटोरी तालियां
- चॉकलेटी ड्रेस में रैम्प पर बच्चे और महिलाएं, बने विजेता
- विभिन्न चॉकलेटी डिश
- छोटे-छोटे बच्चे अपनी पसंदीदा चॉकलेट की तरह नजर आए
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के वीआर नागपुर में छोटे-छोटे बच्चे अपनी पसंदीदा चॉकलेट की तरह नजर आए। मौका था चॉकलेट-डे के उपलक्ष्य में वुमन भास्कर क्लब और वीआर नागपुर द्वारा आयोजित चॉकलेट फैशन शो और चॉकलेट वर्कशॉप का, जिसमें बच्चों से लेकर महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस ‘अनोखा एहसास चॉकलेट के साथ' कार्यक्रम में चॉकलेट की थीम के तहत विभिन्न डिश और लोगों की अनोखी स्टाइल देखने को मिली।
विभिन्न चॉकलेटी डिश: फैशन शो किड्स और वुमन कैटेगरी में आयोजित किया गया, जिसमें वे चॉकलेट से सजी ड्रेस पहनकर रैंप पर वॉक करते नजर आए। इसके अलावा हेल्दी डेजर्ट वर्कशॉप में निराली कुकरी एंड बेकरी इंस्टीट्यूट की नीरज जैन ने चॉकलेट डेजर्ट बॉक्स, मिलेट वेफल, फ्रूट टिक्का, सिजलिंग ब्राउनी और चॉकलेट बार बनाना सिखाया। ढेर सारी फन और एंटरटेनिंग एक्टिविटी के साथ सभी ने इसे एन्जॉय किया।
इस प्रकार रहे विजेता
फैशन शो : किड्स- नियति दवे (प्रथम), शिवांश अग्रवाल (द्वितीय) और गौरी गुप्ता (तृतीय)
वुमन- ज्योत्स्ना नगराते (प्रथम) और कोमल शर्मा (द्वितीय) विजेता रहीं।