उपलब्धि: नागपुर जिले के 1131 गांव ओडीएफ प्लस
स्वच्छता में किया बेहतर काम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टप्पा-2 अंतर्गत जिला परिषद ने जिले के 1131 गांव ओडीएफ प्लस घोषित किए हैं। व्यक्तिगत व सामूहिक स्वच्छता सुविधा, प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक, गंदे पानी की निकासी, महीनावारी प्रबंधन की दृष्टि से आवश्यक सुविधाअों की पूर्ति करने वाले गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित किए जाने का दावा जिला परिषद ने किया है। उन गांवों को स्वच्छता सुविधाओं का उपयोग, देखभाल दुरुस्ती, शाश्वत स्वच्छता बनाए रखने का प्रयास करना पड़ेगा।
116 मॉडल गांव घोषित : स्वच्छता में बेहतर काम करने वाले 116 गांवों को मॉडल गांव घोषित किया गया है। ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) मानांकन प्राप्त गांवों में शौचालयों का निर्माण, पुनर्स्थापना, सार्वजनिक शौचालय संकुल, घनकचरा व गंदे पानी की निकासी प्रबंधन व अन्य कामों काे अंजाम देकर स्वच्छता शाश्वत रखना आवश्यक है। खुले में शौचमुक्त शाश्वतता, घनकचरा प्रबंधन, जल निकासी प्रबंधन, गांव की सदृश्य स्वच्छता आदि घटकों का समावेश है।
ओडीएफ प्लस की 3 श्रेणी : शासन के निर्देशानुसार ओडीएफ प्लस की 3 श्रेणी है। उदयमान, उज्ज्वल और उत्कृष्ट यानी मॉडल। नागपुर जिले के 1015 गांव उदयमान श्रेणी में हैं। 116 गांवों को मॉडल श्रेणी घोषित किया गया है।