कार्रवाई: पारडी-पुनापुर में हटाया अतिक्रमण

मनपा, स्मार्ट सिटी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-22 07:49 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्मार्ट सिटी अंतर्गत पारडी-पुनापुर-भरतवाड़ा में नगर रचना परियोजना में निर्माणाधीन रास्ते में बाधक 14 अतिक्रमण में से 10 अतिक्रमण मंगलवार को हटा दिए गए। मनपा, स्मार्ट सिटी और पुलिस ने संयुक्त कारवाई कर यह अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कई नागरिकों ने स्वैच्छा से अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के महाव्यवस्थापक राजेश दुफारे, कंपनी सचिव भानुप्रिया ठाकुर, मुख्य नियोजक राहुल पांडे, पुनर्वसन अधिकारी ओमप्रकाश लांडे, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, विधि अधिकारी एड. मनजीत नेवारे, डॉ. पराग अरमल, मोइन हसन, श्रीकांत अहीरकर सहित मनपा के अतिक्रमण विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। स्मार्ट सिटी से पारडी, पुनापुर, भारतवाड़ा और भांडेवाडी में 1730 एकड़ क्षेत्र में 50 किमी के रास्ते को प्रस्तावित किया गया है। इस काम में भरतवाड़ा में कलमना बाजार से पावणगांव रोड के बीच निर्माणकार्य में अतिक्रमण बाधक है। की बार सूचना और नोटिस देने के बाद भी नागरिकों द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।


Tags:    

Similar News