नागपुर: जरूरतमंदों को दी जाएगी छतरी, प्रगति राजस्थानी महिला मंडल की पहल

  • जरूरतमंदों को दी जाएगी छतरी
  • साइकिल रैली में दिया उत्तम स्वास्थ्य का संदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-09 14:11 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गर्मियों से राहत मिलने को है और कुछ ही दिन में बरसात का आगमन हो जाएगा। ऐसे में बरसात के लिए प्रगति राजस्थानी महिला मंडल द्वारा जरूरतमंदों को जूते और छतरी के वितरण की पहल की गई है। यह पहल अध्यक्ष राधिका मुंधड़ा एवं सचिव सपना मनिहार के नेतृत्व में की गई है। इस संबंध में कार्यक्रम का आयोजन डिप्टी सिग्नल स्थित दुबेलिया तेली समाज भवन में लिया गया। पैर ढंके, तन न भीगे इसका मंडल की तरफ से एक छोटा सा प्रयास है। कार्यक्रम में अभिलाषा शर्मा ओर सावित्री डोडिया का सहयोग रहा। इस दौरान सरिता पसारी, मंगला सारडा, सूचिता गट्टानी, शोभा माहेश्वरी उपस्थित थीं। यह जानकारी प्रचार मंत्री वीणा केला ने दी है।

साइकिल रैली में दिया उत्तम स्वास्थ्य का संदेश

जागतिक साइकिल दिवस के अवसर पर ऑरेंज सिटी राइडर्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजारामजी डोनारकर पाटील की तरफ से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 300 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। सभी में उत्साह देखने लायक था। सीनियर एक्टर, डायरेक्टर पराग भावसार ने रैली को हरी झंडी दिखाई, जबकि योगिता बरडे ने कार्यक्रम का संचालन किया।

दसवीं कक्षा के कई मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। अनिता मसराम, सुनीता सिरसाम, रेणु सिधु मुख्य अतिथि थे और जे. सी. आई. सेंट्रल की उपाध्यक्ष विशेष अतिथि थीं। सहभागियों को टी शर्ट और स्नैक्स उपलब्ध कराए गए। गोवा में लिए गए एक प्रचलित फैशन शो की विनर टीना गायकवाड़ की जरूरतों को देखते हुए एक साइकिल स्टोर के संचालक डोनारकर के हाथों उन्हें साइकिल प्रदान की गई। यह रैली प्रदूषण जनजागृति, उत्तम स्वस्थ जीवन एवं ईंधन की बचत का संदेश देते हुए 12 किमी की दूरी तय की।

Tags:    

Similar News