नागपुर: चौथे फेज के सीमेंट रास्तों पर आवाजाही होगी बंद, 9 रास्तों का सीमेंटीकरण आरंभ

  • लक्ष्मीनगर में नीरी रोड से आठ रास्ता चौक
  • भारत पेट्रोल पंप (जागर्स पार्क- सावरकर गार्डन)
  • न्यू स्नेहा नगर, खामला रोड से मालवीय नगर चौक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-19 13:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका की ओर से शहर में 9 स्थानों पर डामरीकरण की सड़कों काे सीमेंट रोड में तब्दील करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इस काम के आरंभ करने से पहले सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने के लिए अधिसूचना भी जारी की गई है। ऐसे में अब अगले कुछ माह तक रास्तों के सीमेंटीकरण के चलते यातायात जाम रहने की संभावना है। चौथे चरण के सीमेंटीकरण के पहले चरण में 9 रास्तों से काम को आरंभ किया जा रहा है। राज्य सरकार ने चौथे चरण में शहर में सड़कों के सीमेंटीकरण के लिए 300 करोड़ की निधि को दिसंबर माह में मंजूर किया गया है। इस निधि से शहर के लक्ष्मी नगर, धरमपेठ, धंतोली, लकड़गंज, नेहरू नगर, सतरंजीपुरा और आशी नगर जोन के तहत 34.5 किमी लंबाई की डामर सड़कों को सीमेंट रोड में तब्दील किया जाएगा। इनमें से पहले पैकेज में 4.38 किलोमीटर लंबाई की 9 सड़कों को आरंभ किया जा रहा है। इन नौ सड़कों को चार माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मनपा के मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड़ और अधीक्षक अभियंता लीना उपाध्ये इन कामों की निगरानी कर रही हैं। चौथे फेज के रास्तों के पहले पैकेज में सीमेंटीकरण के लिए 12 से 24 मीटर चौड़ाई वाली सड़कों को चयनित किया गया है। मनपा क्षेत्र में वर्तमान में 2,406 किमी की सड़कें मौजूद हैं, इनमें से 70 फीसदी सड़कें डामर की होने से दुरूस्ती को लेकर खासा खर्च और परेशानी होती है। तीन फेज में अब तक 690.45 किमी की सड़कों को सीमेंटीकरण पूरा हो चुका है। अब चौथे चरण को लेकर प्रक्रिया आरंभ हो गई है।

9 रास्तों के पैकेज को ऐसे समझें

लक्ष्मीनगर में नीरी रोड से आठ रास्ता चौक

भारत पेट्रोल पंप (जागर्स पार्क- सावरकर गार्डन)

न्यू स्नेहा नगर, खामला रोड से मालवीय नगर चौक

गोविंद नगर, स्टेट बैंक कालोनी से जयप्रकाश नगर

वर्धा रोड से आरबीआई काॅलोनी

देवनगर चौक से वर्धा रोड

जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश

राजीव गायकवाड़, मुुख्य अभियंता, मनपा के मुताबिक शहर में चौथे फेज के रास्तों समेत अन्य कामों को लेकर आचार संहिता से पहले प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ठेका एजेंसियों को कार्यादेश देकर काम आरंभ करने का निर्देश दिया जा रहा है। इन रास्तों पर अवाजाही को लेकर नागरिकों और वाहनचालकों को दिक्कत हो सकती है, लेकिन कामों के जल्द से जल्द पूरा होने से शहर में मजबूत रास्ते संभव हो जाएंगे।


Tags:    

Similar News