खबर का असर: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने मोबाइल से फोटो खींचना किया बंद, हाथों में नजर आने लगी डिवाइस मशीन

  • शहर के कई चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मी अलर्ट मोड पर आए नजर
  • दैनिक भास्कर की खबर का हुआ असर
  • अब मोबाइल के बजाय हाथों में नजर आने लगी डिवाइस मशीन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-25 16:49 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के यातायात पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों ने आखिरकार गुरुवार से अपने मोबाइल पर वाहन चालकों के फोटो खींचना बंद कर दिया है। अब उनके हाथों में डिवाइस मशीनें नजर आने लगी हैं। शहर के रेडिसन ब्लू वर्धा रोड, ऑटोमोटिव चौक, वेरायटी चौक, सक्करदरा चौक सहित अन्य कई चाैराहों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों के हाथों में मोबाइल फोन के बजाय डिवाइस मशीनों से वाहन चालकों की फोटो खींचते नजर आए।

गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अपने मोबाइल फोन से वाहन चालकाें की फोटो लेने का अधिकार नहीं है, इस बात का खुलासा होने के बाद भी कई पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से फोटो खींचने का मोह नहीं छोड़ पा रहे थे। दैनिक भास्कर ने नागरिकों से जुड़ी इस समस्या को प्राथमिकता के साथ उजागर किया। इसके बाद यातायात पुलिस विभाग के आला अफसरों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को यातायात पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस कर्मियों को मोबाइल के बजाय डिवाइस से फोटो लेने का निर्देश दिया है। गुरुवार को अधिकारियों का आदेश का पालन सड़क के चौराहों पर यातायात पुलिस कर्मी करते नजर आ रहे थे। वह दौड़कर दोपहिया वाहन या अन्य वाहन का मोबाइल से फोटो लेने के बजाय वाहन को रोककर डिवाइस मशीन से फोटो लेते नजर आ रहे थे।

डिवाइस मशीनों के रखरखाव का अभाव

शहर में कामठी, सदर, सीताबर्डी, कॉटन मार्केट, सोनेगांव, सक्करदरा, अजनी सहित करीब 10 यातायात पुलिस परिमंडल कार्यरत हैं। कुछ पुलिस कर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उक्त यातायात परिमंडलों को दी गई डिवाइस मशीनें को रखरखाव की जरूरत है। करीब 10 फीसदी मशीनें रखरखाव के अभाव में ठीक ढंग से काम नहीं कर पाती हैं, जिसके चलते यातायात पुलिसकर्मियों को कार्रवाई करने में परेशानी भी हो रही है। इन मशीनों को बेंगलुरू में ही तकनीकी गड़बड़ी होने पर सुधार हो सकता है।

आरटीआई में मांगी गई थी जानकारी

गौरतलब है कि गत 10 जुलाई को तिलक खंगार नामक एक व्यक्ति द्वारा सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी कि क्या यातायात पुलिसकर्मियों को अपने मोबाइल से वाहन चालकों के फोटो लेने का अधिकार है। इसके बाद लकड़गंज यातायात पुलिस परिमंडल के पुलिस निरीक्षक संतोष वैरागडे ने जबाब देते हुए कहा था कि यातायात पुलिस को अपने मोबाइल से किसी भी वाहन चालक की फोटो खींचने का अधिकार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि इसके लिए वरिष्ठ कार्यालय से किसी तरह की मंजूरी भी नहीं दी गई है। इस बात की पुष्टि यातायात पुलिस विभाग के उपायुक्त शशिकांत सातव ने भी किया था। इसके बाद भी यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा मोबाइल से फोटो निकालना बंद नहीं किया गया था। गुरुवार को यातायात पुलिसकर्मियों का मोबाइल से फोटो निकालने का सिलसिला बंद हो गया।

Tags:    

Similar News