नागपुर एमआईडीसी: अनियंत्रित तरीके से ऑटो चलाने वाले चालकों पर कसा शिकंजा, यातायात पुलिस का अभियान
- एमआईडीसी यातायात विभाग ने धरपकड़ मुहिम शुरू की
- अनियंत्रित तरीके से ऑटो चलाने वालों पर शिकंजा
डिजिटल डेस्क, वाड़ी. एमआईडीसी यातायात विभाग ने धरपकड़ मुहिम शुरू की है। इस मुहिम में अनियंत्रित तरीके से ऑटो चलाने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। दत्तवाड़ी चौक पर ऑटो रिक्शा चालकों की दादागिरी के खिलाफ करवाई की गई। कंट्रोल वाड़ी के समीप तथा अमरावती हाईवे पर चलने वाले अनियंत्रित ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ एमआईडीसी यातायात पीआई नरेन्द्र वानखेड़े के मार्गदर्शन में करवाई को अंजाम दिया गया। एमआईडीसी जोन अंतर्गत वाड़ी टी-प्वाइंट एवं एमआईडीसी प्वाइंट पर विशेष अभियान चलाकर जोन में अनियंत्रित तरीके से ऑटो चलाने वाले 27 ऑटो रिक्शा कब्जे में लिए गए हैं। एक हफ्ते में करीब 15 लोगो पर रांग साइड गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। कार्रवाई पीआई नरेंद्र वानखेड़े, एपीआई विजय धुमाल, पीएसआई उमेश बोरकर, एएसआई मुकुंद घारमोडे, एएसई संतोष सिंह, एएसआई राजू बावने, एचसी सारिपुत्र फुलझेले, मुरलीधर भोयार, विशाल सिंह ने की।
रेलवे स्टेशन पर घूम रहे दो चोर पकड़ाए
उधर शनिवार को नागपुर रेलवे स्टेशन पर घूम रहे दो चोरों को आरपीएफ ने धरदबोचा। दोनों ने एक दिन पहले चोरी की थी। आज फिर चोरी करने की फिराक में स्टेशन पर घूम रहे थे। आरोपी सोनू खान महबूब खान (28), निवासी बड़ा ताज बाग ने बताया की उसने प्लेटफार्म नं.-8 पर सोए 3 यात्रियों की जेब से मोबाइल चुराए। जिनकी कुल कीमत 43 हजार रुपए है। इसके बाद पकड़ा गया आरोपी संजय बाबूलाल मरकाम (30), निवासी मध्य प्रदेश है। इसने एक दिन पहले ही एक यात्री की बैग चुराई थी। दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है। कार्रवाई सीपीडीएस टीम मे तैनात उपनिरीक्षक एच.एल. मीना, सहायक उपनिरीक्षक, एम.के. पाण्डेय, आरक्षक धीरज दलाल, आरक्षक सुमित चौहान, आरक्षक नीरज कुमार, महिला आरक्षक दीपा कैथवास तथा उपनिरीक्षक बी.डी. अहिरवार, आरक्षक चंदन निर्मल, आरपीएफ थाना नागपुर तथा प्रधान आरक्षक सागर लाखे ने की। कार्रवाई मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ़ नागपुर एवं कुमार कुरूप, स.सु.आ. आरपीएफ़ नागपुर के मार्गदर्शन मे की गई।