छापा: सैयद गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा

फरार आरोपी की तलाश में पुलिस मुंबई जाने की तैयारी में

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-17 07:09 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बड़ा ताजबाग के सैयद गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारकर मुंबई के ड्रग पैडलर सहित तीन लोगों को धरदबोचा और लाखों रुपए का एमडी नामक ड्रग्स जब्त किया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस मुंबई जाने की तैयारी में है। सक्करदरा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

कमरा नं.-4 में ठहरे थे : गिरफ्तार ड्रग पैडलर सलिम सिराज खान (30), अंधेरी ईस्ट, मुंबई निवासी, मो. शरीफुद्दीनन मो. अकबर (41), एकता चौक, बड़ा ताजबाग और शेख वसीम शेख सत्तार (36), आशीर्वाद नगर निवासी है। यह दोनों कुख्यात गैगस्टर आबू के साथी हैं। वसीम उसका कार चालक है, जबकि शरीफुद्दीन मित्र है। क्राइम ब्रांच की यूनिट-4 की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि, मुंबई से कोई ड्रग पैडलर आया हुआ है और वह सैयद गेस्ट हाउस नामक होटल में ठहरा है। पुलिस ने गेस्ट हाउस को घेर लिया और कमरा नं.-4 में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान शरीफुद्दीनन और वसीम पुलिस के हाथ लगे। दोनों ड्रग्स लेने के लिए आए हुए थे। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 6 लाख 66 हजार रुपए कीमत की 64 ग्राम 49 मिली एमडी ड्रग्स, ड्रग्स मापने का छोटा इलेक्ट्रिक काटा, तीन मोबाइल, ड्रग्स रखने की छोटी प्लास्टिक पन्नी (17 नग) और दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-ए.एक्स.-0851), ऐसा कुल 7.78 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। 

मुंबई के पैडलर के कहने पर आया था : पूछताछ के दौरान ड्रग पैडलर सलीम ने बताया कि, वह अपने साथी ड्रग पैडलर शाहनवाज तुर्क (26), अंधेरी वेस्ट, मंुबई निवासी के कहने पर नागपुर आया था। उसके खिलाफ पूर्व के भी प्रकरण दर्ज हैं। इस प्रकरण से लगता है आरोपी पूर्व में भी शहर में ड्रग्स लेकर आया होगा, लेकिन इस बार पुलिस के हाथ लग गया। आरोपी शाहनवाज की तलाश में पुलिस मुंबई जाने की तैयारी में है। कार्रवाई उपनिरीक्षक अविनाश जायभाय, सुनील ठवकर, नाजीर शेख, अतुल चाटे, सतीश ठाकरे, पुरुषोत्तम कालमेघ, आशीष क्षीरसागर, महेश काटवले और लीलाधर भांडारकर ने की।

Tags:    

Similar News