लापरवाही: डेढ़ साल से लीकेज पाइप लाइन की अनदेखी , प्रतिदिन बह रहा हजारों लीटर पानी
- लोग कई बार कर चुके हैं शिकायत
- प्रशासकीय अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
- रोज बर्बाद हो रहा पानी
डिजिटल डेस्क, नागपुर(बेसा)। बेसा नगरपंचायत के पिपला फाटा मार्ग पर पिछले डेढ़ साल से नल की पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है। बावजूद इसके संबंधित प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सो रहा है। इस क्षेत्र के निवासियों ने कई बार नगरपंचायत को शिकायत की लेकिन वे यह क्षेत्र उनके कार्य क्षेत्र में नहीं होने का हवाला दे रहे हैं। लोगों को भी नल लाइन के संबंध में कोई जानकारी नहीं होने के कारण वे समस्या का निवारण करने के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं। लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।
पिपला फाटा मार्ग पर नागपुर महानगरपालिका ओर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग की ओर से इस क्षेत्र में नल की पाइप लाइन बिछाई गई है। पिपला फाटा मार्ग के एक ओर नल लाइन बिछाई गई है और मार्ग की दूसरी तरफ नागपुर महानगरपालिका की ओर से नल लाइन बिछाई गई है। ऐसे में यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर किसके कार्य क्षेत्र में कौनसी नल लाइन आती है। जिसके चलते नागरिक उचित विभाग में शिकायत कर सकें। ऐसी असमंजस की स्थिति में नागरिक पिछले डेढ़ साल से समस्या से जूझ रहे हैं।
हमारे कार्यक्षेत्र का लीकेज सुधारा गया : इस क्षेत्र में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ओर नागपुर महानगर पालिका की ओर से नल की पाइप लाइन बिछाई गई है। नागरिकों की ओर से शिकायत मिलने पर दो माह पूर्व नल पाइप लाइन को सुधारा गया। भूमि के ऊपर तक वॉल का पाइप रखा गया है. ताकि आगे चलके कोई तकनीकी समस्या आती है तो सड़क खोदने की नौबत नहीं आएगी और आसानी से वॉल मिलने पर सुधार कार्य जल्द होगा। दूसरा नल लीकेज नागपुर महानगरपालिका के कार्य क्षेत्र का भाग है। - राजेश कानडे, कार्यकारी अभियंता, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग
लीकेज का हल नहीं निकल रहा
पिछले डेढ़ साल से नल की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी बह रहा है। इस क्षेत्र में पहले ही महंगा पानी मिलता है और इस पर पानी की बर्बादी हो रही हैं। नगर पंचायत को शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला। समस्या जस की तस ही है। शॉप में आ रहे ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है। - आरिफ शेख
किसके जिम्मे लीकेज की दुरुस्ती : लगातार नल लीकेज होने के कारण पानी की अधिक बर्बादी हो रही है। परिसर में पानी फैला रहने के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। जिसके कारण इस मार्ग पर दुपहिया वाहन फिसलकर वाहन चालक गिर रहे हैं। - नीलकंठ वांगे
हो रही परेशानी : डेढ़ साल से समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। नगरपंचायत को शिकायत करने पर उनसे जवाब मिला कि उनका यह कार्य क्षेत्र नहीं है। ऐसे में हम सभी नागरिकों ने मिलकर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग को शिकायत करने पर उन्होंने एक तरफ के लीकेज की दुरुस्ती की है। दूसरी तरफ पानी बह ही रहा है। - आशीष ठाकरे
महंगे पानी से परेशान : हम हर महीने महंगा पानी पी रहे हैं। पानी का बिल अधिक आ रहा है। हमें तो संबंधित प्रशासन महंगा पानी दे रहे हैं। लेकिन डेढ़ साल से नल का पानी बर्बाद हो रहा है इसकी ओर किसी का ध्यान नहीं है। लीकेज के कारण परिसर भरा रह रहा है। - नीता ढोणे