परेशानी: मनपा का बिजली बॉक्स जला, दीक्षाभूमि परिसर में छाया अंधेरा
गुस्साए लोगों ने वितरण केंद्र पर किया पथराव
डिजिटल डेस्क, नागपुर । धम्मचक्र प्रवर्तन दिन पर दीक्षाभूमि पहुंचे हजारों अनुयायियों को शनिवार शाम को बिजली गुल होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्ट्रीट लाइट का लोड बढ़ने से मनपा का बिजली बॉक्स जल गया आैर परिसर के स्ट्रीट लाइट बंद हो गईं। दीक्षाभूमि के मुख्य गेट के सामने अंधेरा छा जाने से रास्ते पर भारी जाम लग गया। अनुयायियों को आने-जाने में परेशानी होने लगी। अंधेरा छा जाने से गुस्साए लोगों ने समीप ही महावितरण के वितरण केंद्र पहुंचकर पथराव कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा आैर लोगों को शांत किया। आधे घंटे तक परिसर में रास्तोें पर जाम की स्थिति रही।
मनपा को निवेदन देने के बाद भी लापरवाही : दीक्षाभूमि पहुंचने वाले लाखों अनुयायियों को कोई परेशानी न हो, इसलिए रिपाई (आठवले) के बालू घरड़े के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 13 अक्टूबर को मनपा के अतिरिक्त आयुक्त लहाणे से मिलकर उनसे बिजली, पानी व अन्य सुविधाआें के मुद्दे पर चर्चा की थी। निवेदन भी मनपा प्रशासन को दिया गया था। 14 अक्टूबर को स्ट्रीट लाइटें बंद हो गईं। रिपाई (आ) ने लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने की मांग मनपा आयुक्त से की है।