स्ट्रांग रूम की तैयारी: न हो कोई परेशानी, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगी 3500 से अधिक मेडिसिन किट्स

  • मतदाताओं को न हो कोई परेशानी
  • ओआरएस व ग्लूकोज के साथ बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-15 11:09 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा विविध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। गर्मियों के दिनों को देखते हुए मतदाताओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जानेवाला है। 19 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए शहर व ग्रामीण के केंद्रों पर 3500 से अधिक मेडिसिन किटस् उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही वहां फर्स्ट एड किटस्, ओआरएस व ग्लूकोज पाउडर भी उपलब्ध होगा। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर्स की सुविधा होगी।

21 प्रकार की होगी सुविधाएं : चुनाव आयोग के दिशानिर्देशानुसार मतदाताओं को 21 प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा दी जानेवाली है। इसमें पीने का पानी, रैम्प, बैठने की व्यवस्था, छाया के लिए पंडाल, प्राथमिक औषधोपचार आदि का समावेश है। गर्मियों के दिनों को देखते हुए मतदाता की तबीयत अचानक बिगड़ने पर, चक्कर आने पर, उसे कोई जख्म होने पर केंद्र पर प्रथमोपचार सुविधा होगी। फर्स्ट एड व मेडिसिन किटस् में ओआरएस, ग्लूकोज पावडर, मरहमपट्टी करने के लिए जरूरी सामग्री, कमजोरी, डिहाइड्रेशन, उल्टी, जी मचलना, पेटदर्द, सर्दी, खांसी, बुखार, बदनदर्द, एसिडिटी आदि की दवाएं होगी।

75 फीसदी मतदान कराने पर जोर

प्रथम चरण के मतदान का प्रचार बुधवार तक ही होगा। चुनाव प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण माहौल में पूरी करने जिला प्रशासन विविध स्तर पर काम कर रहा है। इस बार मतदान का प्रमाण 75 फीसदी तक ले जाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। स्वीप अंतर्गत विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। जिले की रामटेक व नागपुर लोकसभा सीट के लिए शहर में 2105 व ग्रामीण में 2405 मतदान केंद्र निश्चित किये गए हैं। नागपुर में 22,23,281 व रामटेक में 20,49,085 मतदाता हैं।

स्वास्थ्य कर्मचारी रहेंगे मौजूद

इसके साथ ही रोल बैन्डेज, ट्रिपल लेयर फेस मॉस्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध होंगे। मनपा की तरफ से शहर के केंद्रों के लिए 2100 और ग्रामीण के लिए सिविल सर्जन कार्यालय व जिला स्वास्थ्य कार्यालय की तरफ से 1500 से अधिक किटस् तैयार की गई है। सूत्रों के अनुसार मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारी व आशा सेविकाएं भी उपस्थित रहेंगी।

Tags:    

Similar News