जुबानी तीर: सत्ता के घमंड का राजनीतिक हिसाब चुकाए बिना चैन नहीं आता, केदार का निशाना

  • हिंगना में महाविकास आघाड़ी की विजयी रैली
  • विजयी रैली में केदार का विपक्ष पर निशाना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-07 10:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पूर्व मंत्री सुनील केदार ने कहा कि, मैं अपने लिए राजनीति नहीं करता। आम जनता के लिए करता हूं। सत्ता में रहकर जिसे घमंड आ गया, उसका राजनीतिक हिसाब चुकाए बिना चैन नहीं आता। महाविकास आघाड़ी के नवनिर्वाचित सांसद श्यामकुमार बर्वे की हिंगना में विजयी रैली में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। रामटेक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी बर्वे की जीत पर विजयी रैली निकालकर आभार सभा को संबोधित किया। पूर्व मंत्री रमेश बंग ने कहा कि, हिंगना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सर्वाधिक वोट देकर क्षेत्र के मतदाताओं ने संकल्प पूरा किया।

नवनिर्वाचित सासंद बर्वे ने हिंगना को सबसे ज्यादा समय और निधि दिलाने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक विजय घोड़मारे, जिप अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे ने सभा को संबोधित किया। प्रस्तावना दिनेश बंग ने रखी। संचालन लीलाधर दाभे ने किया। संजय जगताप ने आभार माना। रैली में जिप उपाध्यक्ष कुंदा राऊत, सभापति मिलिंद सुटे, राजकुमार कुसुंबे, नागपुर बाजार समिति सभापति अहमद शेख, उपसभापति प्रकाश नागपुरे, शिवसेना उबाठा जिप प्रमुख उत्तम कापसे, जिप पूर्व अध्यक्ष रश्मि बर्वे, पूर्व सभापति उज्जवला बोढारे, भारती पाटील, सदस्य वृंदा नागपुरे, ममता धोपटे आदि उपस्थित थे।


Tags:    

Similar News