नागपुर: दो हजार से अधिक स्कूलों में सीसीटीवी नहीं, सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

  • अनेक स्कूलों के सीसीटीवी बंद
  • शहर के 1062, ग्रामीण के 909 स्कूलों में सीसीटीवी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-23 14:23 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्कूल शिक्षा का मंदिर है। पालक स्कूल में बच्चों पर अच्छे संस्कार की उम्मीद करते हैं। स्कूलों में सामने आ रही घटनाओं से पालकों का विश्वास उठने लगा है। बदलापुर के स्कूल में छात्राओं के साथ अत्याचार की घटना ने महाराष्ट्र के पालकों का दिल दहला दिया। इस घटना से स्कूल में विद्यार्थियों की सुरक्षा का मुद्दा चर्चा में आ गया है। राज्य सरकार ने स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश देने पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों के यूडायस की जानकारी खंगाली। उसमें जिले के 2024 स्कूलों में सीसीटीवी नहीं रहने की जानकारी सामने आई है।

जिले में 3975 स्कूल

जिले के नागपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी, स्थानीय निकाय संचालित, निजी अनुदानित तथा स्वयंअर्थसहाय स्कूलों की संख्या 3975 है, जिसमें से 1324 स्कूल शहर और 2651 स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में है। शहर के 262 और ग्रामीण क्षेत्र के 1762 कुल मिलाकर जिले के 2024 स्कूलों में सीसीटीवी नहीं है।

शहर के 1062, ग्रामीण के 909 स्कूलों में सीसीटीवी

स्कूलों के यूडायस में उपलब्ध जानकारी अनुसार शहर के 1062 और ग्रामीण क्षेत्र के 909 स्कूलों में सीसीटीवी लगाए गए हैं।

जिप के 1491, मनपा के 82 स्कूलों में अभाव

जिला परिषद के 1511 स्कूल है, उनमें से सिर्फ 20 स्कूलों में सीसीटीवी लगाए हैं। वहीं मनपा के 124 स्कूल है, उनमें से 42 स्कूलों में सीसीटीवी है। जिप के 1491 और मनपा के 82 स्कूलों में सीसीटीवी नहीं लगने की शिक्षा विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों से जानकारी सामने आई है।

अनेक स्कूलों के सीसीटीवी बंद

स्कूलों के यूडायस में उपलब्ध जानकारी अनुसार भले ही 1971 स्कूलों में सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश स्कूलों के सीसीटीवी देखभाल, दुरुस्ती के अभाव में बंद पड़े रहने की सूत्रों से जानकारी मिली है।

जिप ने डीपीसी से मांगी निधि

राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में सीसीटीवी के लिए जिला नियोजन समिति से निधि का प्रावधान करने के निर्देश दिए है। जिला परिषद के स्कूलों में सीसीटीवी के लिए जिला नियोजन समिति को निधि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा गया है।  

Tags:    

Similar News