संज्ञान: चुनाव में उपहार बांटने वाले उम्मीदवार पर कार्रवाई करें

हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-09 06:49 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के दौरान उपहार बांटने की होड़ रहती है। इस पर रोक लगाने की मांग एक जनहित याचिका के माध्यम से की गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में दायर इस जनहित याचिका में कहा गया है कि उम्मीदवार अक्सर मतदाताओं को मिक्सर, साड़ी और मंगलसूत्र बांटते हैं, जिसका उद्देश्य उन्हें प्रलोभित कर चुनाव जीतना होता है। ऐसी स्थिति में आर्थिक रूप से मजबूत उम्मीदवार बाजी मार जाते हैं, पर यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं। इस संबंध में दिशा-निर्देश जरूरी है, ताकि चुनाव जीतने के लिए उपहार परंपरा को रोका जा सके।

अधिकारी ने नहीं लिया संज्ञान

सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र चाचरकर ने यह जनहित याचिका दायर की है। याचिका अनुसार, चिमूर के विधायक बंटी भांगड़िया ने 2019 के चुनाव में मतदाताओं को मिक्सर बांटे थे और 2023 में रक्षाबंधन के उत्सव में साड़ियां बांटी थी। विधायक भांगड़िया पर कारवाई करने की मांग करते हुए याचिकाकर्ता ने संबंधित अधिकारी को निवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के वजह से याचिकाकर्ता ने नागपुर खंडपीठ में यह जनहित याचिका दायर की है। याचिका में मुख्य चुनाव आयुक्त, राज्य चुनाव आयुक्त, नागपुर विभागीय आयुक्त, चंद्रपुर जिलाधिकारी और विधायक बंटी भांगड़िया को प्रतिवादी बनाया गया है। याचिकाकर्ता की ओर से एड. अश्विन इंगोले पैरवी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News