आक्रोश: भंडारपाल की बदसलूकी के विरोध में सामूहिक अवकाश
- पूरा कार्यालय सामूहिक अवकाश लेकर किया कामबंद
- गोसीखुर्द पुनर्वसन विभाग में आला अधिकारी समेत 50 अधिकारियों का आंदोलन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्थानीय सिविल लाइंस के प्लाट क्रमांक 13 में स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में दो दिनों से तनातनी की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार की दोपहर गोसीखुर्द पुनर्वसन के विभागीय पथक में भंडारपाल नितीन थोरात के विरोध में पूरा कार्यालय सामूहिक अवकाश लेकर कामबंद कर दिया। इस मामले में कार्यकारी अभियंता राजेश सोनोने समेत करीब 50 से अधिक उप अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं।
क्या है मामला : गोसीखुर्द पुनर्वसन विभाग में जिले के साथ ही भंडारा के 85 गांवों में पुनर्वसन के काम चल रहे हैं। करीब 60 लाख रुपए के कामों को बगैर कोई प्रक्रिया के मंजूरी दी गई है। इन कामों के बदले बिल भुगतान करने को लेकर मंगलवार को भंडारपाल नितीन थाेरात ने कार्यकारी अभियंता राजेश सोनोने के कक्ष में पहुंचकर मंजूर करने का निर्देश दिया। इन बिलों के लिए प्रशासकीय और तकनीकी मान्यता को लेकर सवाल करने पर थोरात ने कार्यकारी अभियंता राजेश सोनोने को गाली-गलौच कर धमकी दी। इसके बाद पूरा कार्यालय सामूहिक अवकाश की सूचना देकर निकल गया। बुधवार को भी पूरे कार्यालय में सन्नाटा बना रहा। सभी अभियंता एवं कर्मचारियों ने अधीक्षक अभियंता राजेश पाटील से थोरात पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नियमों को ताक पर रखकर नियुक्ति : नियमों के तहत गोसीखुर्द पुनर्वसन विभागीय पथक में भंडारपाल पद मौजूद नहीं है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर भंडारपाल के रूप में नितीन थोरात को नियुक्ति दी गई, इतना ही नहीं अभद्र व्यवहार के चलते कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी संपर्क नहीं रखता है। ठेकेदार एसोसिएशन के साथ मिलकर अधिकारियों पर दबाव बनाकर मनमाने ढंग से बिलों को निकालने का आरोप कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगाया है।
मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं : कार्यकारी संचालक राजेन्द्र मोहिते के साथ बैठक में मौजूद हूं। गोसीखुर्द पुनर्वास विभाग में अधिकारियों के अवकाश पर जाने को लेकर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं, लेकिन कोई भी गलत व्यवहार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। पूरे मामले की जांच की जाएगी। -राजेश पाटील, अधीक्षक अभियंता, गोसीखुर्द प्रकल्प मंडल
शिकायत कर सामूहिक अवकाश लिया है : मंत्रालय के बिल का भुगतान करने के लिए कार्यकारी अभियंता राजेश सोनोने के पास गया था, लेकिन बिलों को मंजूर करने के बजाय कार्यकारी अभियंता ने बहस की। ऐसे में अधीक्षक अभियंता राजेश पाटील के निर्देश पर मैं भी कल से कार्यालय से बाहर हूं। मैंने भी सभी की शिकायत कर सामूहिक अवकाश लिया है। - नितीन थोरात, भंडारपाल, गोसीखुर्द पुर्नवास विभागीय पथक