सफर: खड़गपुर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य जारी लेकिन नहीं रद्द होंगी गाड़ियां
- कुछ गाड़ियां निर्धारित समय-सारिणी से विलंब से रवाना होंगी
- सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आन्दुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य
- यात्रियों की सुविधा का रखा जा रहा है विशेष ध्यान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में नॉन-इंटरलाकिंग कार्य के फलस्वरूप पूर्व में रद्द की गई गाड़ियों को यथावत किया गया है। अब ये गाड़ियां अपने समयानुसार चलेंगी। हालांकि कुछ गाड़ियां निर्धारित समय-सारिणी से विलंब से रवाना की जाएंगी। दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आन्दुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा। यह कार्य 29 जून से 08 जुलाई, तक किया जाएगा। इसके फलस्वरूप पूर्व में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया था, जिन्हें अब यथावत किया गया है।
4 से 06 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस।
06 से 08 जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस।
-04 से 06 जुलाई तक पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस।
06 से 08 जुलाई तक हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस।
04 जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस।
06 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस।
06 जुलाई को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।
07 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस।
05 जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस।
07 जुलाई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस।
06 जुलाई को कामाख्या से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस।
09 जुलाई को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस।
06 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस।
08 जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस।
12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से 30 जून को 30 मिनट विलंब से, 1 जुलाई को 90 मिनट विलंब से एवं दिनांक 04 जुलाई को 3 घंटे विलंब से रवाना होगी।
30 जून को ओखा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 01 घंटे विलंब से रवाना होगी ।
1 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना होगी ।
1 जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनट विलंब से रवाना होगी ।
04 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12809 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा मेल 03 घंटे विलंब से रवाना होगी।
4 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 01 घंटे 45 मिनिट विलंब से रवाना होगी।
6 जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे 45 मिनट विलंब से रवाना होगी।
4 जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 03 घंटे विलंब से रवाना होगी।
नागपुर-मडगांव-नागपुर स्पेशल की अवधि बढ़ी : नागपुर से गोवा जाने वालों के लिए राहत भरी खबर। नागपुर से मडगांव व मडगांव से नागपुर चलने वाली स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ा दी गई है। यह स्पेशल ट्रेन अब सितंबर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 01139 नागपुर-मडगांव स्पेशल, 3 जुलाई से 28 सितंबर तक (26 ट्रिप) बढ़ाया गया है। ट्रेन नंबर 01140 मडगांव-नागपुर स्पेशल को 4 जुलाई से 29 सितंबर तक (26 ट्रिप) बढ़ाया गया है। विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट: www.irctc.com.in पर पहले से ही खुली है।