सर्वर डाउन...: आधे घंटे का काम, दिन भर परेशान

सरकारी योजनाओं के कार्ड बनाने के लिए आयोजित किए जा रहे शिविर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-09 06:12 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सार्वजनिक उत्सवों के दौरान स्वास्थ्य व विविध सरकारी योजनाओं के कार्ड बनाने के शिविर लगाए जाते हैं। गणेशोत्सव के दौरान इतवारी के एक मंडल ने आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया था। इस शिविर में दिन भर में अधिकतम 250 कार्ड बनाने का लक्ष्य था, लेकिन केवल 80 लोगों के ही ऑनलाइन कार्ड बन पाए थे। इसका कारण यह था कि बार-बार सर्वर डाउन हो रहा था। यही समस्या सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रक्रिया पूरी करने मे आ रही है। यहां इंटरनेट अटक जाता है तो कभी सर्वर डाउन की स्थिति से जूझना पड़ रहा है। मरीजों के साथ कर्मचारी भी परेशान हो रहे हैं। जो काम आधे घंटे में हो सकता है, उसे दो घंटे लग रहे हैं। कभी-कभी तो पूरा दिन परेशानी में बीत जाता है। हारकर लोग लौट जाते हैं। यह हाल मेडिकल और मेयो में और सताने वाला है।

सरकारी योजनाआें का लाभ मिलने में आ रही रुकावट

योजना का लाभ पाने ऑनलाइन प्रक्रिया जरूरी : सूत्रों ने बताया कि दोनों जगह हमेशा इंटरनेट की समस्या आती है। बस, यही कहा जाता है- सर्वर डाउन है। इस कारण कई बार आपातकाल के मरीजों को विविध योजनाओं का लाभ मिलने में विलंब होता है। महात्मा ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों की परेशानी इस कारण और बढञ जाती है। इस समस्या से कर्मचारी भी परेशान हो चुके हैं। योजना का लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया करनी पड़ती है। इंटरनेट सेवा थम जाने की समस्या भी परेशानी बढ़ा देती है। जो प्रक्रिया आधे घंटे में होनी चाहिए, उसके लिए कई बार दो घंटे लग जाते हैं। अब आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए भी इंटरनेट व सर्वर डाउन की समस्या हो रही है।

Tags:    

Similar News