लेट-लतीफी: कोहरे की मार, विलंब से चल रहीं गाड़ियां

ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-30 08:57 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उत्तर भारत में कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है। ऐसे में दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां घंटों लेट चल रही हैं। गत चार दिन से नागपुर स्टेशन पर आने वाली गाड़ियां घंटों देरी से पहुंच रही हैं। ऐसे में अब अप, डाउन करने वालों की परेशानी बढ़ गई है। नागपुर से छोटे-छोटे स्टेशनों पर काफी लोग नौकरी करने के लिए जाना-आना करते हैं। इसके लिए उन्होंने मंथली पास भी निकाल रखी है, लेकिन गाड़ियां लेट होने से उन्हें दूसरे वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। 

यह गाड़ियां हुईं लेट : गुरुवार को लेट होने वाली गाड़ियों में सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 घंटे, जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट, न्यू दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 15 घंटे, न्यू दिल्ली-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 13 घंटे, निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट, लखनऊ-मद्रास एक्सप्रेस 11 घंटे, नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एपी एक्सप्रेस 11 घंटे, केरला एक्सप्रेस 13 घंटे, रायगढ़-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 घंटे, विशाखापट्टनम नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस 6 घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 9 घंटे आदि गाड़ियां लेट रहीं।

Tags:    

Similar News