सेमिनार: चार्टर्ड अकाउंटेंट की बढ़ रही हैं सेवाएं : सीए श्रीप्रिया
- कॉर्पोरेट कानून और कॉर्पोरेट गवर्नेंस समिति तथा आईसीएआई का उपक्रम
- कंपनी कानून पर आयोजित सेमिनार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा दी जाने वाली सेवाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। यह विचार सीए श्रीप्रिया कुमार ने कॉर्पोरेट कानून और कॉर्पोरेट गवर्नेंस समिति तथा आईसीएआई की नागपुर शाखा द्वारा कंपनी कानून पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। उन्होंने आईसीएआई को कॉर्पोरेट कानूनों के विभिन्न मामलों पर सुझाव देने और इनपुट देने में सक्रिय भूमिका के लिए ऑरेंज सिटी के सदस्यों की सराहना की, साथ ही कॉर्पोरेट बाजार में चार्टर्ड अकाउंटेंट की बढ़ती मांग पर जोर दिया, साथ ही आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में यह पेशा देश के आर्थिक परिदृश्य में एक बड़ी भूमिका निभाएगा।
न्यायिक फैसलों की जानकारी रखें
इस अवसर पर आईसीएआई की कॉर्पोरेट कानून और कॉर्पोरेट गवर्नेंस समिति के उपाध्यक्ष सीए दुर्गेश काबरा ने सदस्यों को समिति की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। नागपुर शाखा के अध्यक्ष संजय एम. अग्रवाल ने कहा कि न्यायिक फैसलों के बारे में जानकारी रखने की जरूरत है। आरसीएम अभिजीत केलकर ने सदस्यों का मार्गदर्शन किया। तृतीय तकनीकी सत्र में जयपुर से सीए. भूपेन्द्र मंत्री ने दर्शकों को \"सीएआरओ रिपोर्टिंग’ के बारे में बताया। चतुर्थ सत्र में मुंबई से सीए. यग्नेश देसाई ने \"डिपॉजिट एवं डीम्ड डिविडेंट' विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर विकासा के अध्यक्ष संजय सी. अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष ओ. एस. बागड़िया व 100 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित थे।