दबिश: नायलॉन मांजा विक्रेता गिरफ्तार 18.24 लाख का माल जब्त
पुलिस ने शुरू किया अवैध कारोबारियों को दबोचना
डिजिटल डेस्क, नागपुर । प्रतिबंधित नायलॉन मांजा विक्रेताओं पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लकड़गंज पुलिस ने एक ऐसे ही नायलॉन मांजा विक्रेता मो.हस्सानुल अशरफ मो. इकबाल शेख (22) जुना जेलखाना रोड, भालदारपुरा, गणेशपेठ निवासी को धर-दबोचा। आरोपी से 40 बॉक्स प्रतिबंधित नायलॉन मांजा सहित करीब 18 लाख 24 हजार का माल जब्त किया। इस वर्ष की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
2340 चकरियां भरी हुई थीं : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लकड़गंज थाने के एएसआई राजेंद्र काले सहयोगियों के साथ आरोपियों की खोजबीन के लिए गश्त कर रहे थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि क्वेटा काॅलनी रोड पर यूनियन बैंक के पीछे लकड़गंज में अमन कारगो नामक ट्रांसपोर्ट के समीप सड़क पर आरोपी मो. हस्सानुल अशरफ मो. इकबाल शेख ने मुंबई से ट्रांसपोर्ट द्वारा बड़ी मात्रा में ऑनलाइन प्रतिबंधित नायलॉन मांजा मंगाया है। पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी को धर-दबोचा। आरोपी से 40 बॉक्स नायलॉन मांजा जब्त किया। बॉक्स के अंदर करीब 2340 चकरियां भरी हुई थीं। कीमत करीब 18.24 लाख रुपए है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। लकड़गंज थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुकुंदा ठाकरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धीरज मसराम, कोरडे, एएसआई राजेंद्र काले, नायब सिपाही गजानन गोसावी, प्रकाश मोहने, सिपाही विवेक कावडकर, रुपेश दीक्षित ने कार्रवाई की।