पहल: स्वयंसेवी संस्थानों का उपक्रम रास्तों पर पड़े तिरंगे को सम्मान पूर्वक उठाया

  • सारंग कल्चरल फाउंडेशन का उपक्रम
  • महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की अभियान की शुरुआत
  • नन्हें बच्चों ने लिया राष्ट्रध्वज के सम्मान का संकल्प

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-30 08:30 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर । 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, परंतु शहर के कुछ गैर जिम्मेदार नागरिकों ने कागज व प्लास्टिक से बने तिरंगे को रास्तों, गलियों, पार्क, सार्वजनिक स्थानों पर फेंक दिया। रास्ते पर पड़े राष्ट्रध्वज को सारंग कल्चरल फाउंडेशन द्वारा सम्मान पूर्वक उठाया गया। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सारंग ढोक के नेतृत्व मे उपरोक्त अभियान की शुरुआत वेरायटी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। बाद में फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा रमन साइंस सेंटर बगीचा, कस्तूरचंद पार्क, महाराजबाग, तेलंगखेड़ी, फुटाला तालाब, धरमपेठ परिसर में घूम-घूम कर राष्ट्रध्वज को उठाया गया । यह कार्यक्रम गत 20 सालों से निरंतर रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकेश झुनके, शैलेष डोमडे, एड. रोहिनी ढोक, प्रणीता खापेकर, रोशन बारई आदि उपस्थित थे।

जूना सुभेदार में रंगारंग कार्यक्रम : जूना सुभेदार नागरिक विकास मंडल ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। इस अवसर पर ध्वजारोहण राष्ट्रवादी पार्टी दक्षिण नागपुर विधानसभा अध्यक्ष अरविंद भाजीपाले, कार्याध्यक्ष श्रीकांत शिवणकर के हाथों किया गया। ध्वजारोहण पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अल्पोहार आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी महेश बान्ते, शुभांगी धवड, प्रज्वला गुड़धे, संगीता भुजाडे, मेघा बोलधन, अनिता भुरे, प्रीति सोनकुसरे, रानी नलभिमवार, सीमा काले आदि उपस्थित थे।

विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों से बांधा समां : भानखेड़ा मोमिनपुरा स्थित सेंट बी. टी. कॉन्वेंट में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संचालक मुस्तफा खान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एन. फ्रांसिस उपस्थित थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना स्कूल प्राचार्य मोनिका फ्रांसिस ने रखी। स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगीत के पश्चात स्कूल प्रोग्राम हॉल में कार्यक्रम आरंभ हुआ। कक्षा पहली एवं दूसरी के विद्यार्थियों ने 'मेरा प्रिय देश' थीम पर शानदार प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को देश के प्रति हमारी छोटी-छोटी ज़िम्मेदारियों से आवगत कराया कि हमारा स्कूल, हमारा आवासीय परिसर स्वच्छ रखना भी एक तरह की देशभक्ति ही है। कार्यक्रम के अंत में अलग-अलग प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन अरवा किरानावाला ने किया।

Tags:    

Similar News