कार्रवाई: कोयला व्यापारी-ट्रांसपोर्टर के चंद्रपुर नागपुर के ठिकानों पर आईटी छापा
- अनिल सप्रा, संगीता सेल्स और चड्ढा ट्रांसपोर्ट के यहां कार्रवाई
- 10 से 12 जगहों पर जांच जारी
डिजिटल डेस्क. नागपुर/चंद्रपुर। कोयला कारोबारी व कोयला ट्रांसपोर्टर्स के 10 से 12 ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। प्रमुख रूप से अनिल सप्रा, अनंत कुमार अग्रवाल, संगीता सेल्स, प्रदीप बंसल, चड्ढा ट्रांसपोर्ट केलिवर प्रॉ.लि, मनीष चड्ढा, राहुल चड्ढा के नागपुर, चंद्रपुर, कोलकाता और पुणे के ठिकानों पर कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में फर्जी बिलों के आधार पर इनकम टैक्स और जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है।
चड्ढा के चंद्रपुर और नागपुर स्थित ऑफिस व घर तथा अन्य स्थानों पर अलग-अलग टीमों ने छापामार कार्रवाई की। चंद्रपुर में चड्ढा का घुग्घुस-पडोली महामार्ग के खुटाडा और एमआईडीसी में कार्यालय है।
सूत्रों के मुताबिक चड्ढा की अनेक फर्में हैं। एमआईडीसी स्थित कैलिबर मर्केंटाइल के जरिये खदानों में मिट्टी निकाली जाती है। कम समय में हजारों-करोड़ों के ठेके कम रेट में लिए गए हैं। चड्ढा ट्रांसपोर्ट कोल ट्रेडिंग और कोयला परिवहन से जुड़ा है। कैलिबर कंपनी का हेड ऑफिस नागपुर के मंगलवारी कॉम्पलेक्स के पीछे है। कंपनी ने हजारों करोड़ रुपए रेलवे के काम से कमाए हैं। सूत्रों के अनुसार संबंधित व्यापारियों की लिंक एसवी -5, प्रभात ट्रांसपोर्ट, आरआईपीएल और हिंद महामिनरल्स से जुड़े होने की जानकारी भी सामने आई है।