खतरा: प्रदूषण व कचरे से नीलडोह वासियों का स्वास्थ्य खतरे में
कचरे में आग लगाने से बड़े पैमाने पर प्रदूषण
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना. तहसील के हिंगना एमआईडीसी के बीच बजे नीलडोह, अमरनगर शहर वासियों का स्वास्थ खतरे में हैं। कंपनी और गांव से निकलने वाले कचरे को समीप ही खाली जगह पर फेंका जाता है। इस जगह कचरे में आग लगाने से बड़े पैमाने पर प्रदूषण हो रहा है। जिसका स्थानिक नागरिकों के स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। जमा कचरे की सफाई कर, कचरा फेंकने और जलाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग का निवेदन कांग्रेस पार्टी की ओर से नीलडोह नगर पंचायत के प्रशासक धनंजय सरनाईक को सौंपा गया।
कचरा फेंकने व जलाने पर लगे प्रतिबंध
निवेदन में कहा गया है कि नपं अंतर्गत पंकज कंपनी के सामने लगे कचरे के ढेर रात के समय जलाए जाते हैं। जिसके चलते बड़े पैमाने पर वायु प्रदूषण होता है। यह क्षेत्र गांव से लगा हुआ होने की वजह से नागरिकों के स्वास्थ को खतरा निर्माण हो रहा है। रास्ते पर इस प्रदूषण के चलते दुर्घटनाएं होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए जमा कचरे की सफाई कर कचरा फेंकने और जलाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। इस समय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सोशल मीडिया सचिव सचिन येलुरे, निलेश वर्मा, विठ्ठल हुलके, अशोक वैद, सारंग टेटे, अमरीश चिंचुलकर, अमोल पौनिकर, संतोष रेवतकर, उमेश कोरेटी, आशीष मोरे, सचिन तिरपुडे, सचिन राऊतकर, प्रशांत तोडकर, महेश दुरूगकर, उपस्थित थे।