मृत्यु दर कम करने के प्रयास: हर 39 मिनट में राज्य में एक नवजात की मौत
बाल रोग विशेषज्ञों की राष्ट्रीय परिषद
डिजिटल डेस्क ,नागपुर। आम जनों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए विविध योजनाओं पर सरकार अरबों रुपए खर्च कर देती है। बावजूद स्वास्थ्य यंत्रणा व सेवा दोनों में सुधार की दरकार है। 2022-23 में नवजात मृत्यु की संख्या देखी जाए तो हर रोज औसत 31 नवजातों की मृत्यु हो रही है। कुल मिलाकर हर 39 मिनट में एक नवजात की मृत्यु दर्ज हो रही है। यह मृत्यु दर कम करने के लिए बालरोग चिकित्सकों का आगे आना जरूरी है। ऐसा आह्वान मंगलवार को बालरोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर ने किया। राष्ट्रीय न्यूयोनॉयटल फोरम की तरफ से रेशमबाग स्थित कवि सुरेश भट सभागृह में 23 नवंबर से 4 दिवसीय राष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर आयोजित पत्र परिषद में बालरोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर ने बताया कि इस परिषद में देश-विदेश के बालरोग विशेषज्ञ नवजात बालकों के स्वास्थ्य पर मंथन करेंगे। नवजात बच्चों के हृदयरोग, हायपोथर्मिया, अतिदक्षता, फेफड़ों के विकार, विषाणु संक्रमण, डायरिया, अन्य संक्रमण व बीमारियों पर कार्यशालाएं होगी।