चोरी: ई-रिक्शा में महिला डॉक्टर के पर्स से 7 ताेला सोना चोरी

महिलाओं ने दिया घटना को अंजाम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-14 07:45 GMT

डिजिटल डेस्क. नागपुर ।  दिवाली में दामाद को तोहफे में दिया जाने वाला सोना चोरी हो गया। ई-रिक्शे में सवार तीन महिलाओं में से किसी एक महिला ने घटना को अंजाम दिया। तहसील थाने में रविवार को प्रकरण दर्ज किया गया। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बोरगांव स्थित गोकुल सोसायटी निवासी सेवानिवृत्त डॉक्टर भारती जय शाह (63) है। भारती के पास 7 तोला सोना था। उसमें से पौने तीन तोले की चेन वह इस दिवाली में अपने दामाद को तोहफे में देने वाली थीं। 10 नवंबर को वह घर से सोना लेकर इतवारी सर्राफा बाजार में ई-रिक्शे से गईं। रिक्शे में पहले से तीन महिलाएं सवार थीं। उनमें से किसी एक महिला ने भारती के पर्स की चेन खोलकर उसमें से 7 तोला सोना चुरा लिया। चोरी हुए माल की कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। दुकान में जाने के बाद भारती को पर्च की चेन खुली दिखी। संदेह होने पर उसने पड़ताल की तो सोना गायब था। आरोपी महिलाओं की तलाश में परिसर में फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 


Tags:    

Similar News