दबिश: रेत ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर व ट्रक पकड़ाए

  • धानला-चिचोली मार्ग पर कार्रवाई
  • छह लाख रुपए का माल भी जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-31 09:05 GMT

डिजिटल डेस्क, मौदा(नागपुर)। धानला-चिचोली मार्ग पर अवैध तरीके से रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर (एम.एच.-36-एन.-2926) के चालक को पुलिस ने माल सहित पकड़ा। मौदा थाना टीम के प्रमुख सहायक पुलिस निरीक्षक सतीश सोनेकर को गुप्त सूचना मिलने पर थानेदार पराग पोटे के मार्गदर्शन में डीबी पथक की टीम गश्त पर निकली, तो टीम को धानला गांव से चिचोली के बीच उक्त ट्रैक्टर का चालक और मालिक विनोद लेंडे, दहेगांव राजे, जिला भंडारा निवासी बिना नंबर की ट्रॉली से रेत ढुलाई करता दिखा। टीम ने जांच-पड़ताल की, तो बिना रायल्टी रेत ढुलाई की बात सामने आई। पुलिस ने आरोपी से 6 लाख रुपए का माल जब्त किया। आगे की जांच पुलिस कांस्टेबल गणेश मुदमाली कर रहे हंै।

बोरगांव-नागपुर मार्ग पर ट्रक पकड़ा

इसी तरह दूसरी घटना में मौदा के उपनिरीक्षक सचिन उरकुडे को रात्रि गश्त के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि, ट्रक (एम.एच.32-ए.जे.-6032) चालक सुधीर रामचन्द्र तेलतुमडे व निकेश सुखदेव नेताम अवैध तरीके से रेत की ढुलाई कर रहे हैं। थानेदार पराग पोटे के मार्गदर्शन में उरकुडे ने कांस्टेबल प्रकाश गाठे के साथ रबड़ीवाला टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी की और बोरगांव से नागपुर जाते समय चालक एवं वाहक को रोका। जब उनसे रॉयल्टी मांगी, तो उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने पूछताछ की, तो दोनों आरोपियों ने जुबैर खान, वर्धा निवासी के कहने पर रेत की ढुलाई करने की जानकारी दी। आरोपियों से माल जब्त कर मामला दर्ज किया। आगे की जांच सचिन उरकुडे कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News