अभियान: अब आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान 20 अक्टूबर तक
जनता की मांग को देखते हुए बढ़ाई तिथि
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय जनता पार्टी वार्ड 29 द्वारा पार्षद लीला हाथीबेड और कमल हाथीबेड के मार्गदर्शन में आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान की तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना एवं आधार कार्ड अपडेट, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शिविर का उद्घाटन नंदलाल साहू सांस्कृतिक सभागृह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक टेकचंद सावरकर, विधायक मोहन मते , अजय बोढारे ,अनिल निधान, सुभाष गुजरकर, विजय आसोले , पार्षद भगवान मेंढे, डॉ. पूजा धांडे, स्वाति आखतकर, मनोज लक्षणे, आशीष मोहिते, सचिन जोध, विनोद मोरे, मनोहर शहाणे अभिजीत वाघ, संध्या मुले, सोनाली बुटले, संगीता इंगोले, मेघा झाडे, वंदना गुहे अर्चना सेलोटकर, कावले ताई आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने भाग लिया । प्रतिदिन लाभार्थियों को कार्ड वितरित किये जा रहे हैं। लोगों की मांग पर शिविर की तिथि बढ़ाकर 20 अक्टूबर की गई हैै। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रयास कर रहे हैं।