तफ्तीश: सर्राफा दुकान से चोरी 86.18 लाख के आभूषण जब्त
रिमांड के बाद सभी 6 सेल्सगर्ल जेल रवाना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। चिमूरकर ज्वेलर्स से लाखों के आभूषण चुराने की आरोपी छह सेल्सगर्ल को अदालत ने जेल भेज दिया है। तहसील पुलिस ने आरोपी महिलाओं के कब्जे से 86.18 लाख के आभूषण जब्त किए हैं।
यह हैं आरोपी : आरोपी सेलसगर्ल्स अस्मिता उर्फ स्वाति प्रकाश लुटे (39), वर्धमान नगर, देशपांडे ले-आउट, प्रिया प्रणव राऊत (30), पावनगांव रोड, कलमना, पूजा राजाराम भनारकर (20), नंदगिरी रोड, पांचपावली, कल्याणी मनोज खड़तकर (33), श्रीकृष्ण नगर, भाग्यश्री पवन इंधनकर (30), तीन नल चौक, इतवारी और और मनीषा ओमप्रकाश माहर्ले (38), प्रेम नगर, झंडा चौक निवासी है। इन सभी को बारी-बारी 26 और 29 दिसंबर को गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था।
पुलिस खंगाल रही दुकान के स्टॉक का रिकॉर्ड : पूछताछ में सेल्सगर्ल ने बताया कि, जब वे ग्राहकों को आभूषण दिखाते थे, उन दौरान मौका िमलते ही आभूषोण पर हाथ साफ कर देती थीं। इस तरह से जिसके हाथ जो माल लगता, वह चोरी करती थी। सभी को एक-दूसरे की चोरी के बारे में पता था, लेकिन सर्राफा दुकान चिमूरकर ब्रदर्स ज्वेलर्स के संचालक शंतनु दीपक चिमूरकर (28) को लगभग 4-5 वर्ष तक चोरी के बारे में पता ही नहीं चला, इस बात को लेकर पुलिस असंमजस में है। दुकान के स्टॉक का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस ने सभी सेल्सगर्ल्स से 86.18 लाख रुपए के आभूषण जब्त िकए हैं। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।