प्रदर्शनी: ऑरेंज सिटी क्रॉफ्ट मेला में आदिवासी नृत्य ने मन मोहा , हस्तकला उत्पाद लोगों को लुभा रहे
- पाम लीफ पेंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र
- मेले में लगाई गई है हस्तकला उत्पादों की प्रदर्शनी
- एक से बढ़कर एक सामग्री का व्यापक संग्रह
डिजिटल डेस्क, नागपुर । दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित 30वें ऑरेंज सिटी क्रॉफ्ट मेला में लोकनृत्य समारोह के साथ-साथ हस्तकला प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें पाम लीफ पेंटिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। नृत्यों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक झलक पेश की जा रही है। प्रदर्शनी में हस्तशिल्प कला के उत्पाद लोगों को लुभा रहे हैं। लोगों की भीड़ भी लग रही है। इसके अलावा टेराकोटा, खुर्जा पौटरी, फर्नीचर, कारपेट, हैंडलूम, ज्वेलरी, पेपर मैशि, ड्राय फ्लावर, मेटल क्रॉफ्ट, ग्लास क्रॉफ्ट, पंजाबी जूती, फुलकारी, चंदेरी साड़ी, पैठनी साड़ी, बनारसी साड़ी, जरी वर्क, मैट वेविंग, वूडन क्रॉफ्ट, बेल मेटल, जूट क्रॉफ्ट, खादी, कलमकारी प्रिंटिंग, लेदर पपेट, पाम लीफ पेंटिंग, तनछुई साड़ी खरीदकर लोग अपने घर ले जा रहे हैं। यह क्रॉफ्ट मेला 18 फरवरी तक चलने वाला है।
बालवादकों ने दी प्रस्तुति : शुक्रवार को ख्याति प्राप्त गायिका कलापिनी कोमकली एवं गायक भुवनेश कोमकली ने क्रॉफ्ट मेले को सदिच्छा भेंट दी। पहली बार इस मेले में ओडिशा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कलाकार बिजयलक्ष्मी स्वेन का शिल्प ‘ताड़पत्र चित्रांकन’ (पाम लीफ पेंटिंग) नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसमें पाम लीफ पर विभिन्न कलाकृतियां उकेरी गई हैं, जिसमें रामचरितमानस, विविध पौराणिक कथाओं का समावेश है। शाम को लोक एवं आदिवासी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां हुईं, जिसमे बालवादकों द्वारा ढोल ताशा पथक (गौरव शिंदे, नवयुग ढोल ताशा पथक, महाराष्ट्र) पीकॉक नृत्य (सी. चित्रा देवी, तमिलनाडु), लिंगों नृत्य (देवराम कुमोटी, महाराष्ट्र), ढेढिया नृत्य (पूर्णिमा कुमार, उत्तर प्रदेश), राभा नृत्य (प्रांजित बसुमतरी, असम), सम्मी नृत्य (लोवेरप्रीत सिंह, पंजाब) एवं राठवा नृत्य (कल्पेश कवर सिंह, गुजरात) की रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं।
नौनिहालों ने दी रंगारंग प्रस्तुति: चिंचभवन स्थित सयाबाई बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित राणू प्ले स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक समारोह हुआ। शाला के नौनिहालों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप हिंदी व्यंग्य कवि अनिल मालोकर, समाजसेविका रेणु गाजिमवार, प्रतिभा जैन, संस्था की डायरेक्टर डॉ. सुमिता कोंडबत्तुनवार, प्राचार्या किरण वाघमारे, सुश्री विजया, ज्योति उपस्थित थे। प्रमुख अतिथियों के हाथों नौनिहालों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ पालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।