Nagpur News: टीईटी परीक्षा और चुनाव प्रशिक्षण एक ही दिन, एक दिन पहले प्रशिक्षण का विकल्प
- शिक्षण विभाग के कर्मचारी एक साथ दो जगह उपस्थित रहने में असमर्थ
- जिलाधिकारी ने एक दिन पहले प्रशिक्षण का विकल्प देकर निकाला हल
- विभागों के कर्मचारियों की सेवा अधिगृहीत
Nagpur News : विधानसभा चुनाव में सेवा अधिगृहीत कर्मचारियों के दूसरे प्रशिक्षण का 10 नवंबर को आयोजन किया है। उसी दिन महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद की टीईटी (शिक्षक पात्रता) परीक्षा का नियोजन है। जिला परिषद शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर टीईटी परीक्षा की जिम्मेदारी है। एक ही दिन टीईटी परीक्षा और चुनाव प्रशिक्षण का नियोजन किए जाने से शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी दुविधा में पड़ गए थे। शिक्षा विभाग ने चुनाव प्रशिक्षण में उपस्थित रहने में असमर्थता जताने पर जिलाधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने एक दिन पहले चुनाव प्रशिक्षण का विकल्प देकर समस्या का हल निकाला।
विविध विभागों के कर्मचारियों की सेवा अधिगृहीत
विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जिला परिषद के विविध विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों की सेवा अधिगृहीत की है। जिप के समाज कल्याण, सामान्य प्रशासन, लोककर्म, पंचायत विभाग, लघु सिंचाई, ग्रामीण जलापूर्ति, शिक्षण विभाग के कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव से संबंधित पहला प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। दूसरा प्रशिक्षण 9 और 10 नवंबर को होने वाला है। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का प्रशिक्षण 10 नवंबर को रखा गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी से अर्जी कर समस्या से अवगत करने पर एक दिन पहले 9 नवंबर के प्रशिक्षण में उपस्थिति दर्ज करने का विकल्प दिए जाने की चुनाव में सेवा अधिगृहीत कर्मचारियों ने जानकारी दी।
दो साल बाद टीईटी परीक्षा
दो साल बाद टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया है। साल 2013 से अब तक 6 बार परीक्षा ली गई। काेरोना काल में परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सकता। कोरोना का प्रादुर्भाव कम होने पर परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में पेपर लीक होने पर विभाग की किरकिरी हुई। दो साल बाद अब 10 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया है।