नागपुर: पुलिस कंट्रोल रूम में लगी भयानक आग, लाखों के सामान के नुकसान का अंदेशा

  • इलेक्ट्रिक वायरों में शार्ट सर्किट
  • शनिवार की दोपहर 3 बजे आग लगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-02 08:04 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर पुलिस के नियंत्रण कक्ष के सर्वर रूम में शनिवार की दोपहर 3 बजे आग लग गई। इलेक्ट्रिक वायरों में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने से लाखों के वायरलेस सेट, बैटरी, एसी समेत अन्य सामग्री जल गई। मनपा मुख्यालय के अग्निशमन दल के प्रभारी शामकुले के नेतृत्व में दो दमकल वाहनों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी मुताबिक, जिला न्यायालय के पिछले हिस्से में मौजूद कंट्रोल रूम के सर्वर रूम में शनिवार की दोपहर आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मनपा मुख्यालय के दमकल वाहन (क्रमांक एमएच-31-एफसी-2825) और (एमएच-31- एफसी-7926) के साथ कर्मचारी पहुंचे। अग्निशमन दल की सहायता से पुलिस कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग में सर्वर रूम के एसी, वायरलेस सेट, बैटरी, सर्वर हैंगर समेत लाखों की सामग्री जलकर खाक हो गई। हालांकि दमकल कर्मचारियों की मशक्कत से बड़ी दुर्घटना टल गई। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

रितु मालू के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

उधर रितु मालू के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। फिलहाल उसकी तलाश में पुलिस राजस्थान की खाक छान रही है। आरोपी रितिका उर्फ रितु दिनेश मालू देशपांडे ले-आउट निवासी है। फरवरी महीने में उसने नशे की हालत में कार चलाते हुए रामझूला उड़ानपुल पर दो मित्रों को उड़ा दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई। प्रकरण के तूल पकड़ने से पुलिस ने रितु के खिलाफ सदोष मनुष्य वध की धारा भी लगाई है। इससे रितु की गिरफ्तारी होना तय था, लेकिन गिरफ्तारी से बचने उसने गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। वहां से भी उसे कोई राहत नहीं िमली। जमानत याचिका खारिज होेने के बाद उसे गिरफ्तारी का भय सताने लगा, जिससे वह फरार हो गई। उसके राजस्थान में छिपे होने की आशंका है। अभी तक हाथ नहीं लगने से जोन क्र. 3 के उपायुक्त गौरख भामरे ने उसके खिलाफ शनिवार को लुकआउट सर्कुलर जारी किया, ताकि वह विदेश न भाग सके। इसके बाद उसे भगोड़ा घोषित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News