रोष: साक्षरता प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे शिक्षक

शिक्षक संगठन अपनी भूमिका पर अड़े

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-02 07:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अक्टूबर महीने में 11 तारीख से आयोजित तीन दिवसीय नवभारत साक्षरता प्रशिक्षण का शिक्षकों ने बहिष्कार किया। विभाग ने शिक्षकों को प्रशिक्षण में सहभागी नहीं होने पर कार्रवाई का दम भरकर दोबारा प्रशिक्षण का आयोजन किया। जिले की 3 तहसील में 31 अक्टूबर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। पहले दिन रामटेक तहसील में कुछ शिक्षक सहभागी हुए। उसी दिन सीईओ के साथ शिक्षक संगठनों की बैठक में शिक्षक संगठन अपनी भूमिका पर अड़े रहे। शिक्षक संगठनों ने असहयोग की भूमिका लेने पर दूसरे दिन प्रशिक्षण से शिक्षकों ने मुंह मोड़ लिया।

नागपुर, कुही, रामटेक में प्रशिक्षण : नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक तीन दिन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने प्रशिक्षण में सहभागी नहीं होने से तीनों केंद्रों पर सन्नाटा छाया रहा। प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित गटशिक्षणाधिकारी को शिक्षक संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर बहिष्कार कायम रखने की भूमिका से अवगत किया।

आरटीई में काम करने के लिए तैयार : शिक्षक संगठनों ने भूमिका रखी है कि शैक्षणिक उपक्रम के अतिरिक्त आरटीई में अंतर्भूत जनगणना, चुनाव और आपदा प्रबंधन में काम करने के लिए कोई आपत्ति नहीं है। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 15 से आगे की उम्र के लिए चलाया जा रहा है। पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी की उम्र अधिकतम 14 वर्ष है। उसके आगे के आयु वर्ग को साक्षर बनाने का काम आरटीई के दायरे में नहीं आता। उसी के साथ मजदूरों के आंकड़े भी जुड़ाने हैं। यह का गैरशैक्षणिक है, इसलिए बहिष्कार की भूमिका ली है।

निलंबन के मौखिक आदेश : प्रशिक्षण का बहिष्कार कर शिक्षकों ने उपस्थित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रशिक्षण में सहभागी नहीं हुए शिक्षकों को िनलंबित करने के सीईओ ने मौखिक आदेश दिए जाने की सूत्रों ने जानकारी दी।

Tags:    

Similar News