शिक्षिका का हुआ तबादला तो बेटी की तरह दी गई विदाई

  • स्कूल को बेहतर बनाने के लिए की कड़ी मेहनत
  • शिक्षिका का हुआ तबादला
  • बेटी की तरह दी गई विदाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-21 10:34 GMT

डिजिटल डेस्क, वाड़ी। दवलामेटी के (हेटी) गांव स्थित स्कूल को बेहतर बनाने के लिए प्रिंसिपल मनीषा चौधरी ने कड़ी मेहनत की। पीएमश्री योजना के तहत नागपुर तालुका में दवलामेटी (हेटी) जिला परिषद स्कूल को मिला सम्मान उनके काम की पहचान है। जिले के भीतर ऑनलाइन तबादले प्रक्रिया के तहत उनका स्थानांतरण हुआ। उन्हें विद्यालय से मुक्त कर दिया गया। वह अब बाजारगांव जिला परिषद स्कूल में शामिल हो गई हैं। पूर्व में प्राथमिक विद्यालय में खर्च हुए विद्यालय में 17 नामांकन थे। विद्यालय भवन की स्थिति जर्जर थी। मनीषा चौधरी ने सरपंच, उप सरपंच, ग्राम पं. सदस्‍य, जी.पी. सदस्‍य, पं. गांव के सदस्यों, अधिकारियों और नागरिकों के सहयोग से स्कूल को हर तरह से बेहतर बनाया।

जीपी स्कूल को वेधा प्रतिष्ठान स्कूल गौरव पुरस्कार 2021 में मिला था, जबकि जीपी स्कूल हर साल नवाचार प्रतियोगिता में प्रथम या द्वितीय स्थान प्राप्त कर रहा है। इस वर्ष भी अंग्रेजी विषय पढ़ने की पहल जॉय ऑफ रीडिंग को जिला स्तर पर दूसरा नवाचार पुरस्कार मिला और छात्रों के अंग्रेजी पढ़ने में सुधार हुआ। आज छात्रों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। पिछले ग्यारह वर्षों में मनीषा चौधरी ने सौहार्दपूर्ण संबंध विकसित किया था। मंगलवार को विदाई समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गांव ने बेटी की तरह उन्हें विदा किया।

Tags:    

Similar News