कार्रवाई: अवैध निर्माणों पर चलेगा बुलडोजर

  • मुहिम शुरू करने को लेकर हुई बैठक
  • हाई कोर्ट में मनपा ने दी जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-27 09:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के अवैध निर्माण के मामलों को गंभीरता से लेते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट के नागपुर खंडपीठ ने खुद जनहित याचिका दायर की है। याचिका पर हुई सुनवाई में मनपा ने अवैध निर्माणों को हटाने के लिए फिर से मुहिम शुरू करने को लेकर हाल ही में बैठक लेने की जानकारी कोर्ट को दी। इस पर कोर्ट ने मनपा को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। 

कोर्ट ने पूछा- कितने अवैध निर्माण हटाए गए

मानसून के चलते और नियमानुसार बरसात के दौरान अवैध निर्माण पर कोई कारवाई नहीं की जा सकती, इसलिए मनपा ने यह कारवाई फिलहाल रोकी थी। बरसात खत्म होते ही यह कारवाई फिर से शुरू की जाएगी, ऐसा मनपा ने पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया था। मामले पर शुक्रवार को न्या. अतुल चांदूरकर और न्या. अभय मंत्री के समक्ष सुनवाई हुई। तब मनपा ने अवैध निर्माणों पर तेजी से कार्रवाई शुरू करने को लेकर बैठक लेने की बात बताई। इसलिए कोर्ट ने बैठक की रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। साथ ही कितने अवैध निर्माण हटाए गए और कितने बाकी हैं, इसका भी रिपोर्ट मांगा है। मनपा की ओर से एड. सुधीर पुराणिक ने पैरवी की।

Tags:    

Similar News