अंधश्रद्धा: ढोंगी तांत्रिक ने दंपति को ठगा, प्रकरण दर्ज
महिला सहित दो के खिलाफ प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर । ढोंगी तांत्रिक ने धार्मिक आस्था का लाभ उठाते हुए दंपत्ति को ठग लिया है। घटित वाकये से वाठोड़ा थाने में महिला सहित दो ढोंगी तांत्रिकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
धार्मिक आस्था का उठाया लाभ : दिघोरी स्थित योगेश्वर नगर निवासी साधुराम दमाहे (66) है। उसकी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। 6 तारीख को उसके घर में भगवा रंग का शर्ट व लंुगी पहनकर एक पुरुष और उसी रंग की साड़ी पहनकर महिला आई। दोनों अपरिचित थे। दमाहे दंपत्ति धार्मिक प्रवृत्ति के हैं। जिससे साधुराम की पत्नी ने उन्हें बताया कि उसकी प्रकृति ठीक नहीं रहती है। आरोपियों ने पूजा-पाठ करने का झांसा देते हुए साधुराम को उसके घर के दूर मंदिर में नारियल फोड़ने भेजा, जबकि इधर घर में उसकी पत्नी को पूजापाठ की तैयारी करने लगाया। पूजा करने के लिए नकद 10 हजार रुपए और सोने के आभूषण मांगे। उसके बाद जब साधुराम की पत्नी पूजा घर में पूजा की तैयारी कर रही थी, तभी मौका देखकर आरोपी ढोंगी तांत्रिक नकदी और सोना ऐसे कुल 40 हजार रुपए का माल लेकर भाग गए। घटित वाकये से पूर्व भी दो-तीन बार वह दमाहे दंपत्ति के घर में आ चुके हैं, लेकिन दमाहे दंपत्ति को उनका नाम, पता मालूम नहीं है और उनका मोबाइल नंबर भी नहीं है। इस बीच बुधवार को प्रकरण दर्ज किया गया है।