एजुकेशन भास्कर: संस्कार शिविर में शामिल हुए छात्र, विद्यार्थियों ने समझा योग का बड़ा महत्व
- ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क में योग दिवस
- विद्यार्थियों ने समझा योग का महत्व
- ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क में योग दिवस
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय अजनी के प्रांगण में 13 से 21 जून तक योग गुरु नरेश भांदककर द्वारा नि:शुल्क योग संस्कार शिविर और 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संपन्न हुआ। इसमें बच्चों के अलावा सभी उम्र के लोग व अभिभवकों ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य फिरोज खान, डॉ. बी. एस. कुंदवाणी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा विद्यालय के अध्यापकों ने भी योगदान दिया।
संगीत दिवस का आयोजन
बेसा स्थित पोदार इंटरनेशनल स्कूल प्रतिवर्ष 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' और ‘विश्व संगीत दिवस' मनाता है। योग के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय के प्रांगण में योग अभ्यास और संगीत दिवस का आयोजन किया गया। बताया गया कि संगीत मन को प्रफुल्लित करता है। अपने विद्यर्थियों में इसी प्रसन्नता का संचार करने के उद्देश्य से विद्यालय में भी सभी छात्रों से योग अभ्यास करवाया गया और संगीत की शिक्षा दी गई। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर जोगदंड ने तथा सभी योगासनों के अभ्यास का नेतृत्व नूतन राय ने किया। संगीत शिक्षक सारंग लाडसे ने राग बिलास खानी तोड़ी की प्रस्तुति दी।
विद्यार्थियों ने समझा योग का महत्व
चंदा देवी सराफ स्कूल में ‘योग दिवस' और ‘संगीत दिवस' पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की प्राचार्या भारती मालवीय ने विद्यार्थियों को योग का महत्व समझाकर प्रतिदिन योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षित शिक्षिका जयश्री बिसेन ने विद्यार्थियों को प्राणायाम तथा योग के विविध आसनों का अभ्यास करवाया। सूरज मालवी ने संगीत का महत्व समझाया तथा मधुर गीत प्रस्तुत किया। सभी विद्यार्थियों ने आयोजन का आनंद लिया।
योग स्वास्थ्य के लिए आवश्यक
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वर्धमान नगर में खुशयोग संस्था ने योग दिवस मनाया। इस अवसर पर परिसर के अनेक नागरिक उपस्थित रहे। योग दिवस व योग की महत्ता, स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी क्यों पर खुशयाली सिंह ने प्रकाश डाला। ध्यान व अनेक योग मुद्राओं से नागरिकों को अवगत कराया।
स्वस्थ जीवन जीने की कला है योग
लकड़गंज उद्यान समिति की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उद्यान के 77 वर्षीय वरिष्ठ सदस्य साबू ने योग व्यायाम के साथ-साथ जीवन जीने की कला है के बारे में समझाया। नगरसेवक मनोज चाफले ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नरसी बाई पटेल, वार्ड अध्यक्ष बालू वैद्य, दीपक खंडेलवाल, संजय कोठारी, विजय हजारे, संतोष साहू, रितेश फलोदिया, जितेंद्र ग्रोवर, हरविंदर पाहवा, हरीश चचड़ा, सुनील आनंद, सुभाष चचडा, अवतार सिंह तलवार, नंदू फाये, किशोर लखानी, चेतन सतरा, सुरेश जोइसर, प्रकाश मालविया, ईश्वर राजगुरु, गोपाल बजाज, कुंदन भाई आदि उपस्थित थे। संचालन मनोज ठक्कर व आभार राजेश मुनियार ने माना।
ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क में योग दिवस
ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क में भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुनील हिरणवार के नेतृत्व में योगासन किया गया। योगासन में मार्गदर्शन अरविंद आपटे ने दिया और सभी ने सुबह आकर योग प्राणायाम करके प्रमुखता से उपस्थित दर्ज कराई। कार्यक्रम में प्रमुखता से उपस्थित विलास मंडारे वार्ड अध्यक्ष, स्मृति राघव, हेमंत सोनकर, विवेक चौबे, श्यामला नायडू, नीरज हिरणवार, सुलोचना आटे, संजिता गुप्ता, शीतल पाटील, राजश्री दाऊतखानी, रोशन बानोदे, सभी ने रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए हिरणवार ने सभी को धन्यवाद दिया।