नागपुर: स्कॉलरशिप परीक्षा में जिप स्कूलों के विद्यार्थियों ने भरी उड़ान, कोई विद्यार्थी सफल

  • जिप ने चलाया एक घंटा छात्रवृत्ति के लिए उपक्रम
  • महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे की ओर से संपूर्ण राज्य में 18 फरवरी को परीक्षा ली गई थी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-12 10:57 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महाराष्ट्र राज्य शिक्षण परिषद पुणे की ओर से प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्तर पर स्कॉलरशिप परीक्षा ली जाती है। उसे उत्तीर्ण करना प्रतिष्ठा का माना जाता है। परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। जिला परिषद स्कूलों के विद्यार्थियों ने स्कॉलारशिप परीक्षा में ऊंची उड़ान भरी। प्राथमिक स्तर पर पांचवीं कक्षा की परीक्षा में 1417 विद्यार्थियों के हाथ सफलता लगी है। पूर्व माध्यमिक स्तर पर आठवीं कक्षा की परीक्षा में 54 विद्यार्थी सफल हुए।

जिप ने चलाया "एक घंटा छात्रवृत्ति के लिए' उपक्रम

ग्रामीण विद्यार्थियों के दिल से स्पर्धा परीक्षा का डर निकालकर भविष्य में स्पर्धा परीक्षा का मुकाबला करने की क्षमता बढ़ाने जिला परिषद ने स्कूल टाइम में एक घंटा छात्रवृत्ति के लिए उपक्रम चलाया। इस दौरान विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप परीक्षा के संबंध में मार्गदर्शन किया गया। उन्हें परीक्षा की प्रैक्टिस कराने अभ्यास परीक्षा आयोजित की गई। साल 2021 में तत्कालीन सीईओ योगेश कुंभेजकर की पहल इस उपक्रम की शुरुआत हुई। उनका तबादला होने पर जिला परिषद की कमान संभाल रही विद्यमान सीईओ सौम्या शर्मा ने उपक्रम को आगे बढ़ाया। एक घंटा स्कॉलरशिप के लिए उपक्रम से विद्यार्थी संख्या और परीक्षा परिणाम में निरंतर वृद्धि हुई है।

परीक्षा में बैठे : पांचवीं 5412, आठवीं 1420 : महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे की ओर से संपूर्ण राज्य में 18 फरवरी को परीक्षा ली गई। जिले में 203 केंद्रों पर परीक्षा हुई। जिला परिषद के पांचवीं कक्षा से 5412 और आठवीं कक्षा से 1420 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। पांचवीं कक्षा के 27.20 फीसदी और आठवीं कक्षा के 3.8 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।



 



Tags:    

Similar News