बड़ी वारदात: दो परिवारों के विवाद में पथराव और लाठियों से हमला, 32 के खिलाफ मामला दर्ज

  • 13 घायलों का उपचार जारी, 4 की हालत नाजुक
  • एमआईडीसी के राजीव नगर में हुई थी वारदात
  • आरोपियों में महिलाओं का भी समावेश

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-08 16:48 GMT

डिजिटल डेस्क, हिंगना. एमआईडीसी के राजीव नगर स्थित सरोदी मोहल्ला परिसर में दो परिवारों के बीच शनिवार की रात गणेश स्थापना के दिन पुरानी रंजिश के चलते विवाद बढ़ने पर दोनों परिवारों के बीच पथराव हो गया, जिसमें दोनों परिवार के 13 लोग जख्मी हो गए। इनमें 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में कुछ महिलाएं और छोटे बच्चों का भी समावेश है। इस मामले में शुरू हो गया। इस मामले में एमआईडीसी थाने में 32 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। घटना रात करीब 8 बजे हुई। घटना के बाद परिसर में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगा दिया गया है।

शादी जुड़ने के बाद तोड़ने पर विवाद

सूत्रों के अनुसार सरोदी मोहल्ला परिसर में पोटे, दुलांगे, काले, गवते नामक सैकड़ों लोग रहते हैं। प्रकाश पोटे की बेटी की शादी जुड़ने के बाद दुलांगे परिवार ने तोड़ दी थी। इसे लेकर काफी दिनों ने उनके बीच विवाद है। चर्चा है कि, पोटे काे काले व दुलंगे काे गवते का समर्थन है। कुछ माह से इनके बीच विवाद शुरू है। शनिवार की शाम को उक्त परिसर में सार्वजनिक गणेशोत्सव के चलते शोभायात्रा निकाली गई थी और डीजे बज रहा था, इसमें सभी शामिल हुए थे। इस दौरान दुलांगे व पोटे के बीच शोभायात्रा में विवाद शुरू हो गया। पोटे की ओर से काले और दुलांगे की ओर से गवते के बीच में अनबन शुरू हो गई। दोनों पक्ष की ओर से लाठियों से हमला कर पथराव किया गया। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिसर के कुछ नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एमआईडीसी के पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

इन पर दर्ज हुआ मामला

दोनों पक्षों का एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है। एमआईडीसी पुलिस ने कैलाश मोरेश्वर पोटे, सरोदी मोहल्ला, राजीव नगर निवासी की शिकायत पर आरोपी राजू गवते, आनंद गवते, पुरुषोत्तम दुलांगे, संजू रंगराव दुलांगे, गुणवंत दुलांगे, मनोहर गंगाराम गवते, अंबादास गंगाराम गवते, गंगाराम गवते, विजू वामन गवते, चंदन श्रावण गवते, संतोष दुलांगे, जनार्दन गवते, अंकुश ज्ञानेश्वर दुलांगे, अंकुश रंगराव दुलांगे, संजय सुरेश दुलांगे, कैलास दुलांगे, करण गवते, कविता पुरुषोत्तम दुलांगे, इंद्रकला हनुमान गवते व अन्य पर मामला दर्ज किया है। दूसरे पक्ष के राजू अनंता गवते, सरोदी मोहल्ला राजीव नगर की शिकायत पर आरोपी चौर्य उर्फ विक्की ताराचंद काले, कैलाश पोटे, रोहिदास पोटे, राहुल पोटे, प्रकाश पोटे, सूरज काले, बंडू पोटे, देवीदास पोटे, नंदाराजा गदायी, भोला ताराचंद काले, नंदा पोटे, चंदा पोटे, सुनंदा पोटे के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घायलों में इनका समावेश

एमआईडीसी के राजीव नगर इलाके में हुए दो परिवारों के विवाद में कई लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों में इंद्रकला मोरेश्वर पोटे, देवीदास मोरेश्वर पोटे, राहुल देवीदास पोटे, प्रकाश मोरेश्वर पोटे, मोरेश्वर फत्तू पोटे, चंदा पोटे, नंदाबाई गदायी, सुनंदाबाई काकड़े, रेखा काले, किशोर काले सहित अन्य का समावेश है। इसमें दोनों पक्षों के लोगों का समावेश है। इनका निजी अस्पताल में उपचार जारी है। चर्चा है कि, उक्त घटना को लेकर रविवार को सोशल मीडिया पर 5 लोगों की मौत हो जाने की अफवाह उड़ा दी गई थी।

Tags:    

Similar News