एहतियात: अब भोजनदान के लिए प्रमाणपत्र जरूरी

अन्न व औषधि विभाग रखेगा नजर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-14 10:34 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के अवसर पर नागपुर जिले में दूर-दराज से अनुयायी आते हैं। ऐसे में इनके लिए कई सामाजिक संस्थाएं अन्नदान, भोजनदान के स्टॉल्स लगाती हैं। ऐसे स्टॉलधारकों द्वारा पंजीयन कर प्रमाणपत्र लेना जरूरी है, ताकि अन्न व औषधि विभाग की ओर से इन स्टॉल्स पर नजर रखी जा सके। इसके लिए foscos.fssai.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन के साथ 100 रुपए, आधारका़र्ड व फोटो अपलोड करना होगा। प्रमाणपत्र ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा। इसके अलावा खाना बनाते व वितरित करते समय सावधानियां बरतना जरूरी है।


Tags:    

Similar News