आनलाइन गेमिंग मामला: सोंटू जैन को अदालत ने भेजा जेल
दूसरे मामले में भी जल्द होगी गिरफ्तारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। करोड़ों रुपए के ऑनलाइन गेमिंग मामले में गिरफ्तार सोंटू जैन की रिमांड अवधि खत्म होने पर उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया। दूसरे मामले में भी उसे प्रॉडक्शन वारंट पर जल्द गिरफ्तार िकया जा सकता है। उधर एक दिन पूर्व गोंदिया में हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा, लेकिन जरूरी दस्तावेज जब्त किए जाने के बारे में पता चला है।
जेल भेजने से पहले पुलिस सोंटू को ले गई गोंदिया : आरोपी अनंता उर्फ सोंटू जैन को दो बार रिमांड में लिया जा चुका है, लेकिन पुलिस उससे कुछ खास नहीं उगलवा पाई है, जबकि उसने कई व्यापारी, कुछ नेताओं को भी निवेश का झांसा देकर करोड़ों से ठगा है, लेकिन उक्त निवेशकों के नाम अभी भी उजागर करने से पुलिस कतरा रही है। इस बीच रिमांड अवधि खत्म होने पर शुक्रवार को दोपहर में क्राइम ब्रांच की टीम ने सोंटू को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। इससे माना जा रहा है कि पुलिस की जांच अधर में अटक गई है, हालांकि दूसरे मामले में प्रॉडक्शन वारंट पर उसे फिर जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।
दस्तावेज जब्त करने का दावा : उसके दो साथी एक्सिस बैंक का प्रबंधक अंकेश खंडेलवाल और डॉ. गौरव बग्गा अभी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। सोंटू को जेल भेजने के पूर्व गुरुवार को दोपहर में पुलिस ने सोंटू के साथ गोंदिया में दस्तक दी। उसके नौकर की मदद से उसकी दुकान, निवास व अन्य स्थानों पर सर्च आपरेशन किया। देर रात तक चले इस ऑपरेशन में पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है। क्राइम ब्रांच के प्रभारी उपायुक्त अर्चित चांड़क ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त करने का दावा किया है।