बाल-बाल बचे: चलती एसटी बस में अचानक निकला धुआं, घबराए यात्री बाहर निकले - मच गई थी अफरा-तफरी

  • धुआं निकलता देख यात्री घबरा गए
  • बस से उतरने की थी जल्दबाजी
  • यात्रियों को दूसरी बस में कराया शिफ्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-19 15:22 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सड़क पर भाग रही एसटी बस में अचानक धुआं निकलता देख यात्री पहले तो घबरा गए। इसके बाद सावधानी बरतते हुए यात्री बाहर निकल गए। इस दौरान यात्रियों के अफरा-तफरी मच गई थी। यू तो एसटी बसों के जलने की घटनाएं आए दिन सामने आती हैं। जिसके कारण सफर करनेवाले यात्री भी थोड़ा सतर्क होकर सफर करते हैं। सोमवार को यात्रियों की यही सतर्कता काम आ गई। क्योंकि यवतमाल जानेवाली बस में चालक पास इंजन से धुआं निकलने लगा था। शोर-शराबे के बीच बस को सड़क किनारे रोकते हुए यात्रियों को नीचे उतारा गया। हालांकि इसमें कोई क्षति नहीं पहुंची, लेकिन यात्रियों को परेशान होना पड़ा। अधिकारियों की माने तो बस का इंजन ऑइल कम रहने से गाड़ी हीट हो गई थी। जिससे यह घटना हुई है।

एसटी महामंडल की लाल बसें बहुत ज्यादा पुरानी हो गईं हैं। वही गाड़ियों का ठीक से रखरखाव भी नहीं हो पाता है। जिसके कारण आए दिन बस में आग लगने की घटनाएं होती रहती है। नागपुर विभाग की बात करें, तो गत 6 महीने में ऐसी कई घटना सामने है। सही समय पर बस बंद करने से आग नहीं लगी, लेकिन जमकर धुआं निकलने के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी।

बस से उतरने की थी जल्दबाजी

शाम करीब 4 बजे बस गणेशपेठ से यवतमाल जाने के लिए निकली थी। बस में 40 से ज्यादा यात्री थे। बस ठसाठस भरी थी। इसके बाद भी रहाटे कॉलोनी चौक से बस में और यात्रियों को बैठाया गया। जिसके बाद बस यवतमाल के लिए निकली। लेकिन लोड ज्यादा और ऑइल कम होने से इंजन भी जवाब दे गया। ड्राइवर के बगल से बस के भीतर तेज धुआं निकलना शुरू हो गया। जिसके बाद कुछ यात्रियों की नजरी पड़ी। नजर पड़ते ही सब शोर मचाने लगे। चालक भी घबरा गया था। उसने तुरंत बस सड़क किनारे रोक दी।

यात्रियों को दूसरी बस में कराया शिफ्ट 

विनोद चावरे, विभाग नियंत्रक, एसटी महामंडल के मुताबिक बस में धुआं निकलने के बाद चालक व कंडेक्टर ने बस की जांच की। जिसके बाद बस वहीं खड़ी कर दी गई। दूसरी बस में यात्रियों को शिफ्ट किया गया। दारवा डिपो की बस थी। उसमें ऑइल कम था, जिससे बस ओवर हीट हो गई थी। समय रहते बस को रोका गया। यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट किया गया।


Tags:    

Similar News