लोक रण: बर्वे की उम्मीदवारी रद्द होने को लेकर शिवसेना शिंदे गुट का कांग्रेस पर निशाना

  • षड़यंत्र रचने वाले अब महायुति को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं : सामंत
  • शिवसेना शिंदे गुट का कांग्रेस पर निशाना
  • पत्रकार वार्ता के बाद पहुंचे भाजपा नेता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-04 13:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामटेक लोकसभा क्षेत्र में रश्मि बर्वे की उम्मीदवारी रद्द होने को लेकर शिवसेना शिंदे गुट ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। गुट के उपनेता व केबिनेट मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि महिला की उम्मीदवारी को लेकर षड़यंत्र रचने वाले अब महायुति और उसके उम्मीदवार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। रश्मि बर्वे का नामांकन रद्द होने की जानकारी के बाद भी उन्हें उम्मीदवारी दी गई, साथ ही पर्यायी एबी फार्म रखा गया। कांग्रेस के इस दांव में महिला का अपमान हुआ है। सामंत ने दावा किया कि विदर्भ में लोकसभा की सभी 10 सीटों पर महायुति उम्मीदवार जीत के अंतर का रिकॉर्ड बनाएंगे।

भ्रामक बातें फैलाई गईं : बुधवार को रामदासपेठ स्थित होटल में पत्रकार वार्ता में सामंत बोल रहे थे। वे मंगलवार-बुधवार को नागपुर-रामटेक के दौरे पर रहे। इस दौरान दोनों लोकसभा क्षेत्र में प्रचार कार्य का जायजा लिए। उन्होंने कहा कि रामटेक में महिला उम्मीदवार का जाति प्रमाणपत्र रद्द होने की जानकारी के बाद भी उन्हें उम्मीदवारी दी गई। बाद में उम्मीदवारी रद्द होने को लेकर सरकार पर आरोप लगाए जाने लगे। महायुति को लेकर भ्रामक बातें फैलाई जाने लगीं। अमरावती में भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र के मामले को लेकर सामंत ने कहा कि राणा का जाति प्रमाणपत्र रद्द नहीं हुआ है। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। उच्चतम न्यायालय के निर्णय से सब साफ हो जाएगा।

तुमाने को जवाबदारी : रामटेक से दो बार सांसद रहे कृपाल तुमाने को उम्मीदवारी नहीं मिलने के सवाल पर सामंत ने कहा कि उम्मीदवारी के संबंध में सारा निर्णय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लिए हैं। उन्हें पार्टी ने निर्णय लेने का अधिकार दिया है। एक सवाल पर सामंत ने कहा कि रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र में शिवसेना शिंदे का दावा कायम है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे वरिष्ठ नेता हैं। उनके बारे में कुछ कहना योग्य नहीं है। उम्मीदवारी मांगने का अधिकार सभी को है। पत्रकार वार्ता में सांसद कृपाल तुमाने, शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे, विदर्भ संपर्क प्रमुख किरण पांडव, राकांपा अजित गुट के जिला अध्यक्ष बाबा गूजर, सतीश शिंदे, पीरिपा के जयदीप कवाडे उपस्थित थे।

गद्दारी करने वाले हमें न सिखाएं : पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के एक वक्तव्य को लेकर सामंत ने कहा कि विचारों से गद्दारी करने वाले हमें न सिखाएं। आदित्य ने मंगलवार को नागपुर में कहा था कि रामटेक से कृपाल तुमाने का टिकट कटा, अब और भी गद्दारों के साथ ऐसे ही होगा। सामंत ने कहा कि हम शिवसेना के मूल विचार पर काम कर रहे हैं। शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के विचारों से गद्दारी करने वाले हमें कोई सीख न दें।

पत्रकार वार्ता के बाद पहुंचे भाजपा नेता : शिवसेना शिंदे गुट की पत्रकार वार्ता में भाजपा के नेता शामिल नहीं हो पाए। वार्ता समाप्त होने व उदय सामंत की अनुपस्थिति में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव पोतदार व रामटेक के पूर्व विधायक मलिकार्जुन रेड्डी पहुंचे। पत्रकार वार्ता को लेकर शिवसेना व भाजपा के बीच समन्वय की कमी व्यक्त की जाती रही। साफ कहा गया कि शिवसेना की ओर से पत्रकार वार्ता को लेकर दिए गए संदेश में समय अलग-अलग था।


Tags:    

Similar News