सलाह: नियमित व्यायाम व योग से टाल सकते हैं हृदय रोग का खतरा

  • टाल सकते हैं हृदय रोग का खतरा
  • नियमित व्यायाम व योग जरूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-08 11:35 GMT

डिजिटल डेस्क, कोंढाली. माधवबाग की ओर से हृदय को सुरक्षित रखने और बीमारी से राहत पाने के लिए हृदय रोग मुक्त विदर्भ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बिना ऑपरेशन हृदय रोग से मुक्ति पाने के लिए माधवबाग हाॅस्पिटल के सीएमडी डॉ. रोहित माधव साने की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा करते हुए मुंबई के रमेश शुक्ला ने बताया कि महाविद्यालय जाते समय रेल हादसे में दोनों पैर गंवा दिए थे।

इस बीच हार्ट अटैक आया, तब बिना ऑपरेशन के हृदय रोग से मुक्ति मिली। सीएमडी डॉ. साने ने बताया कि आयुर्वेदिक तथा ऐलोपैथिक उपचार का उगम ही आयुर्वेदिक औषधि से हुआ है। विदर्भ में हृदय रोग मुक्त अभियान के तहत जनजागरण किया जा रहा है। मात्र आधा घंटे का समय निकाल कर व्यायाम, वाॅकिंग, जागिंग, रनिंग, स्वीमिंग, साइकलिंग के साथ मेडिटेशन तथा योग करने का सलाह भी दी। वहीं माधवबाग में उपचार के बाद स्वस्थ हुए मरीजों का सत्कार भी किया गया। डॉ. गुरुदत्त अमीन, डॉ. मिलिंद सरदार, कोंढाली माधवबाग के डॉ. राघवेंद्र सिंह आदि ने मार्गदर्शन किया।

Tags:    

Similar News