संपत्ति विवाद: रिश्तेदारों ने किया हत्या का प्रयास, पिता-पुत्र सहित परिवार के चार सदस्यों पर हमला
- पिता का अंगूठा दांतों से काटा, बेटे का सिर फोड़ दिया
- चार सदस्यों पर बोला हमला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। संपत्ति विवाद में एक परिवार के चार सदस्यों पर रिश्तेदारों ने हमला बोल दिया। हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। गिट्टीखदान थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आकांक्षी ले-आउट निवासी मंगलसिंह राजमणीसिंह राठोड़ (47) का आकांक्षी ले-लाउट में प्लॉट नं.-39 है। इसे लेकर मंगलसिंह का राम नगर, तेलंगखेड़ी निवासी भाई प्रीतमसिंह राजमणीसिंह राठोड़ (42), उसकी पत्नी मिथिलेश (34), रिश्तेदार ममता चौहान (44), तुलसीदास किसनसिंह चौहान (46), नरखेड़ तहसील के बेलोना निवासी से गत 3-4 साल से विवाद जारी है। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे भी उनमें इसे लेकर विवाद हो गया और आरोपी रिश्तेदारों ने गाली-गलौज कर मंगलसिंह की पत्नी, बेटा और बेटी पर हमला बोल दिया। उनकी लात-घूंसों से पिटाई की। इस दौरान मध्यस्थता करने गए मंगलसिंह के हाथ के अंगूठे को दांतों से काट लिया, जबकि उसके बेटे आलोकसिंह (23) के सिर पर लोहे के रॉड से वार कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। पिता-पुत्र को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। आरोपी प्रीतमसिंह, मिथिलेश, ममता, तुलसीदास व अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
युवक की हत्या करने का प्रयास, 3 आरोपी गिरफ्तार
उधर दूसरे मामले में एमआईडीसी इलाके में एक युवक पर घातक शस्त्र से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। जख्मी स्वप्निल मुकेश गायकवाड़ (22) है। उसकी बुआ के बेटे रितेश झोड़ापे (20), जयताला बस्ती निवासी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एमआईडीसी थाने के उपनिरीक्षक खांडेकर ने आराेपी हर्षल सुधाकर कावरे (20), रमाबाई आंबेडकर नगर, जयताला, सौरभ उर्फ गोलू संजय राहाटे (21), कबीर नगर, जयताला और संदीप बिंदेश्वरी गुप्ता (23), दाते ले-आउट, शारदा मंदिर के पास, जयताला निवासी को धारा 307, 326, 143, 147, 148, 149, 336, 447 के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार रितेश ने पुलिस को बताया कि, गत 10 मई को रात करीब 10.30 बजे उनका फुफेरा भाई स्वप्निल गायकवाड,़ जयताला, आखरी बस स्टाप के पास बेंच पर बैठा था। इस दौरान दो-तीन दोपहिया वाहन पर गाली-गलौज करते 6-7 युवक पहुंचे। वह उन्हें देखकर वह भागने लगा, तो आरोपियों ने पीछा कर डंडा उसके पैर-हाथ पर मारा। इसके बाद सिर पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। आरोपियों ने स्वप्निल को जख्मी करने के बाद कुछ दूर जाकर विमलकर के घर के सामने खड़ी कार (एम.एच.-31-ई.के.-3126) के पत्थर व डंडे से कांच फोड़ दिए। जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।