प्रेस कान्फ्रेंस: जीतने की क्षमता होना जरूरी : तावड़े
विस उम्मीदवारी के लिए देखा जाएगा 5 साल का रिकार्ड
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा है कि उम्मीदवार में जीतने की क्षमता होना आवश्यक है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी के लिए दावेदारों व विधायकों को 5 साल का ट्रैक रिकार्ड देखा जाएगा। भाजपा गठबंधन में सीट साझेदारी को लेकर कोई अड़चन नहीं आएगी। राज्य में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व की शिवसेना व अजित पवार के नेतृत्व की राकांपा के साथ गठबंधन कायम रहेगा। शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में तावड़े बोल रहे थे।उन्होंने कहा-तीन राज्याें के चुनाव में मोदी की गारंटी सर्वाधिक प्रभावी रही है।
महाराष्ट्र में लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत सामाजिक, राजनीतिक समीकरणों की पड़ताल भी की जा रही है। मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के चयन से सामान्य कार्यकर्ताओं में संदेश गया है कि कर्मठ व परिश्रमी कार्यकर्ताओं को सत्ता का नेतृत्व मिल सकता है। प्रस्थापित नेताओं को घर बिठाने की जो चर्चा चल रही है वह केवल कुछ विश्लेषकों तक ही सीमित है। हर राज्य की अलग स्थिति रहती है। महाराष्ट्र में प्रस्थापित नेताओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। तावड़े ने दावा किया कि प्रत्येक चुनाव के लिए मतदाताओं का भाजपा के प्रति आकर्षण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को हर क्षेत्र में प्रतिसाद मिल रहा है। लोकसभा में भाजपा 400 का आंकड़ा पार करेगी। तीन राज्यों में मोदी के कारण ही भाजपा को जीत मिली है। समय पर घोषित होनेवाले चुनाव घोषणा पत्र के बजाय सरकार का 5 साल का कार्य मतदान के लिए सर्वाधिक प्रभावी रहता है। पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भेंडे, विधायक कृष्ष्णा खोपड़े, प्रदेश प्रवक्ता केशव उपाध्ये,धर्मपाल मेश्राम, बंटी कुकड़े, सुधाकर कोहले, अनिल सोले, चंदन गोस्वामी उपस्थित थे।