कार्रवाई: नियम तोड़ने व बेटिकट रेल यात्रियों से 1 करोड़ 66 लाख रुपए का वसूला जुर्माना
- जनवरी माह में दपूम रेलवे नागपुर मंडल ने की कार्रवाई
- धूम्रपान के 76 मामले दर्ज कर 15 हजार 2 सौ रुपये वसूले
- गंदगी फैलाने वाले 206 यात्रियों से 61 हजार 8 वसूली
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नियमों काे धता बताकर जानेवाले यात्रियों के खिलाफ में कार्रवाई करते हुए रेलवे ने करोड़ों का राजस्व हासिल किया है। जनवरी महीने में दपूम रेलवे नागपुर मंडल ने बिना टिकट लेकर व बिना बुक किये लगेज लेकर जानेवाले यात्रियों की धरपकड़ कर कुल 1 करोड़ 66 लाख रुपये का जुर्माना हासिल किया है। इसके अलावा गाड़ियों तथा मुख्य रेलवे स्टेशनों में चलाये गए नियमित जांच अभियानों में धूम्रपान के 76 मामले दर्ज कर 15 हजार 2 सौ रुपये वसूले गए वहीं रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले कुल 206 यात्रियों के विरुद्ध रेल नियम के तहत कार्रवाई कर 61 हजार 8 सौ रुपये वसूले गए।
सबसे ज्यादा माल लदान : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल द्वारा सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय रेल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में जनवरी’24 माह में माल लदान के क्षेत्र सर्वाधिक लदान कर 1.57 मिलियन टन माल ढुलाई से रु.163.70 करोड़ अर्जित किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 37.72% माल ढुलाई तथा भाड़ा में 47.46% की वृद्धि दर्शाती है।
टिकट बिक्री में वृद्धि : जनवरी में कुल टिकट 1.93 मिलियन ब्रिक्री से रु. 25.64 करोड़ अर्जित की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.63 प्रतिशत टिकटों में तथा 7.73 प्रतिशत आय में वृद्धि हुई है।
यूटीएस का बढ़ा चलन : जनवरी में ब्रिकी की गई कुल अनारक्षित में से 24.22 प्रतिशत रेल यात्रियों अर्थात कुल 342992 यात्रियों द्वारा रेल यात्रा हेतु यूटीएस एप का उपयोग किया गया। वहीं यूटीएस एप के जरिये कुल 4359 मासिक सीजन टिकट नवीनीकरण किया गया। जो पिछले दिसम्बर’ 23 से लगभग 14% की बढ़ोत्तरी दर्शाती है । पिछले माह दिसम्बर में यात्रियों द्वारा केवल 3823 मासिक सीजन टिकट नवीनीकरण किया गया था । इसके अलावा पार्सल लदान के अंतर्गत 1563 टन पार्सल लोडिंग से रु. 42.54 लाख की आय हुई।
50 लाख का डीपीआर तैयार करंे : गजभिए : लिडकॉम आपल्या दारी के प्रबंध निदेशक धम्मज्योति गजभिए ने 50 लाख का डीपीआर तैयार कर कर्ज का प्रस्ताव भेजने को कहा। प्रबंध निदेशक श्री गजभिए की अध्यक्षता में संत रोहिदास भवन, नागसेन नगर व टिमकी में "लिडकॉम आपल्या दारी" कार्यशाला हुई। कार्यशाला में विभागीय अधिकारी सुरेश ढगे, राज्य समन्वयक एम.सी.ई.डी. एवं केन्द्र प्रमुख एच.आर. वाघमारे, राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ महिला अघाड़ी की प्रदेश अध्यक्ष मीना भागवतकर उपस्थित थीं। प्रबंध निदेशक धम्मज्योति गजभिए ने महिलाओं का मार्गदर्शन किया और सुझाव दिया कि वे व्यवसाय के लिए एमसीईडी से प्रशिक्षण प्राप्त करें और उद्योग स्थापित करने के लिए निगम से ऋण लें। डीपीआर तैयार कर ऋण प्रस्ताव देने को कहा गया। उन्होंने कहा कि चर्मकार समाज एक उद्यमशील समाज है। उद्योग स्थापित करने के लिए एमसीईडी की ओर से चल रही विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।