आरटीओ: निजी कंपनी का सर्वर लॉक, पेमेंट नहीं होने से उठाया कदम, सभी जरूरी काम अटके
- 3 माह से प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में अटके काम
- 1 साल से परेशान रोजामार्टा कंपनी का "बदला'
- 600 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जारी नहीं हुई
- 40,000 से अधिक आरसी बुक की संख्या
डिजिटल डेस्क, नागपुर. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में लगभग 3 माह से आरसी बुक, ड्राइविंग लाइसेंस का काम अटका हुआ है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी जारी नहीं हो पा रही है। सूत्रों के मुताबिक, तकरीबन 600 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जारी नहीं हुई है, जबकि लंबित ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी बुक की संख्या 40 हजार से अधिक बताई जा रही है।
ब्योरा ही उपलब्ध नहीं : पता चला कि राज्य परिवहन विभाग द्वारा तकरीबन 1 साल का पेमेंट अटकाए जाने पर रोजामार्टा कंपनी द्वारा सर्वर लॉक कर दिया गया है, जिसकी वजह से पिछले कुछ माह में ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी बुक व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए किए गए सभी आवेदन लॉक हो गए हैं। इनका ब्योरा उपलब्ध न हो पाने के कारण न तो ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी बुक तैयार हो पा रही है, न ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बन रही है।
नई कंपनी को दिया गया है ठेका
सूत्रों के मुताबिक, सितंबर माह से रोजामार्टा ने काम बंद कर दिया है। रोजामार्टा की ठेका की अवधि एक साल पहले ही समाप्त हो गई थी। बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा इस कंपनी से काम करवाया जा रहा था। ठेेका अवधि समाप्त होने के कारण राज्य परिवहन विभाग से कंपनी का पेमेंट बंद कर दिया गया। इसी वजह से कंपनी के अधिकारियों ने अपना सर्वर भी लॉक कर दिया तथा सितंबर माह तक अपलोड हुए सभी आवेदनों का ब्योरा आरटीओ को देने से इनकार कर दिया। दूसरी ओर इस काम का ठेका नई कंपनी को दिया गया है, लेकिन पुराना ब्योरा नहीं मिलने की वजह से नई कंपनी भी आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी बुक व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तैयार नहीं कर पा रही है। इस मामले में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के अधिकारी चुप्पी साधे नजर आ रहे हैं।