कार्यभार संभाला: महाराष्ट्र सहित देशभर के सहकारी आंदोलन को अधिक मजबूती देने पर होगी प्राथमिकता - मोहोल
- सहकारिता राज्य मंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद बोले मोहोल
- सहकारी आंदोलन को अधिक मजबूती देने पर प्राथमिकता होगी
- भारत को खेल महाशक्ति बनाने करेंगी योगदान-खडसे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र के पुणे से पहली बार संसद पहुंचे मुरलीधर मोहोल ने मंगलवार को सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री पद का कार्यभार संभाला। पदभार स्वीकारने के बाद मोहोल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में उन्हें काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है और इस अवसर का इस्तेमाल वे महाराष्ट्र सहित देशभर के सहकारी आंदोलन को अधिक मजबूती देने के लिए करेंगे। सहकारिता क्षेत्र को लेकर आम लोगों में विश्वास निर्माण करने में अपनी प्राथमिकता बताते हुए राज्य मंत्री मोहोल ने आगे कहा कि केंद्रीय स्तर पर सहकारिता मंत्रालय की स्थापना होने के बाद सरकार के प्रति और विश्वास बढ़ाने का काम तेजी से हो रहा है। उन्होंने महाराष्ट्र की दृष्टि से सहकारिता मंत्रालय को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए इस बात को लेकर उन्होंने समाधान व्यक्त किया कि इस मंत्रालय के माध्यम से वे ग्रामीण जनता के लिए कार्य कर सकेंगे। राज्य मंत्री पद का पदभार संभालने से पहले मोहोल ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया। पदभार संभालने के दौरान विभाग के केंद्रीय सचिव डॉ आशीष कुमार भूटानी मौजूद थे।
भारत को खेल महाशक्ति बनाने करेंगी योगदान-खडसे
रावेर से तीसरी बार सांसद चुनी गई रक्षा खडसे ने भी मंगलवार को युवा मामले और खेल राज्य मंत्री पद का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को एक खेल महाशक्ति बनाने के लिए वह तत्परता से काम करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति कर रही हूं। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।